स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे उपभोक्ताओं के घर

स्मार्ट मीटर पर सरकार की ज़ोरदार पहल

इटियाथोक में अव्यवस्था खत्म करने को मुफ्त लग रहे स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को मिलेगी गलत बिल, जंपिंग जैसी समस्याओं से राहत

प्रदीप पाण्डेय

गोंडा। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की सरकारी योजना अब ज़मीन पर तेजी से उतर रही है। इटियाथोक पावर हाउस से जुड़े लगभग 24 हजार उपभोक्ताओं के घरों में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर मुफ्त लगाए जा रहे हैं। इस कार्य को विभाग की ओर से नियुक्त संस्था द्वारा किया जा रहा है। अभी तक कस्बा इटियाथोक और इसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 500 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और यह कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के तहत उपभोक्ताओं को मीटर रीडर की मनमानी, गलत बिल, मीटर जंपिंग और बिजली बिल को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाने जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता खुद अपने मोबाइल पर बिजली की खपत की निगरानी कर सकेंगे और ऐप के माध्यम से बिल जमा कर सकेंगे।

यह भी पढें: योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी

पारदर्शिता और नियंत्रण दोनों एक साथ
क्षेत्रीय जेई अजय कुमार गुप्ता के मुताबिक, स्मार्ट मीटर से पारदर्शिता बढ़ेगी। उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से एक मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मीटर से कनेक्ट किया जाएगा। इस ऐप के ज़रिए उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर यह देख सकेंगे कि उनके द्वारा पंखा, कूलर, बल्ब, टीवी, फ्रिज आदि में कितनी बिजली खर्च हो रही है। यही नहीं, यह ऐप एक तरह से बिजली नियंत्रण की चाबी भी देगा। यदि उपभोक्ता कुछ समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो वह ऐप से सप्लाई बंद कर सकते हैं। इस तरह चोरी की संभावना भी खत्म होगी और बिजली की बचत भी संभव होगी।

मुफ्त सेवा में कोई मांग करे पैसा, तो करें शिकायत
जेई अजय कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से निःशुल्क लगाए जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति मीटर लगाने के बदले उपभोक्ताओं से कोई भी रकम मांगता है, तो उसकी शिकायत विभाग से करें। इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि उपभोक्ता इस बारे में जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की वसूली को सहन न करें।

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये 6 बड़े फायदे
गलत बिल निकालने की शिकायतें बंद होंगी। मीटर रीडर का हस्तक्षेप खत्म होगा। सटीक बिलिंग से बिजली पर खर्च नियंत्रण होगा। घर की बिजली खपत की पल-पल की जानकारी मिलेगी। बिजली सप्लाई को मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे। मीटर जंपिंग और अनधिकृत वसूली की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

यह भी पढें: अवैध खनन पर डीएम नेहा शर्मा सख्त

पुरानी समस्याएं जो बन चुकी थीं सिरदर्द
अब तक उपभोक्ताओं को गलत बिल आने की शिकायत पर एसडीओ, जेई और एक्सईएन के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। कई बार मीटर तेज चलने की वजह से बिल भारी आ जाता था। इन सभी परेशानियों का कारण मानवीय हस्तक्षेप और पारदर्शिता की कमी था। स्मार्ट मीटर के आ जाने से यह परिदृश्य पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है।

स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार बढ़ी
वर्तमान में इटियाथोक क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने की रफ्तार काफी तेज़ है। शुरुआती चरण में कस्बा इटियाथोक और उसके पास के ग्रामीण इलाकों को प्राथमिकता दी गई है। कार्यदाई संस्था के कर्मचारी हर मोहल्ले में जाकर मीटर इंस्टॉल कर रहे हैं। स्थानीय बिजली उपकेंद्र से जुड़े करीब 24 हजार उपभोक्ताओं को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।

छोटे वाक्यों में बड़ी बातें
स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। पारदर्शिता और उपभोक्ता नियंत्रण को बढ़ाने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। उपभोक्ताओं को अपने बिजली खर्च पर प्रत्यक्ष निगरानी का मौका मिलेगा। बिजली चोरी और बिलिंग विवाद जैसी समस्याएं लगभग खत्म हो जाएंगी। उपभोक्ताओं से कोई पैसा मांगे तो तुरंत शिकायत करें।

यह भी पढें: हिंदू बनकर शादी करने की कोशिश नाकाम!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!