वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को मिला अनमोल अनुभव
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर
प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर आशीष शर्मा ने किया प्राथमिक चिकित्सा की सैद्धांतिक व्याख्या
संवाददाता
गोंडा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जिले के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मंगलवार को सम्पन्न हो गया। यह शिविर 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया था, जिसमें स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, और दुर्घटनाओं से संबंधित जीवनरक्षक प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों को विभिन्न आपात स्थितियों में लोगों की मदद करने के लिए तैयार करना था।
चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में मिली नई जानकारी
वार्षिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन, सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड के मास्टर ट्रेनर आशीष शर्मा ने प्राथमिक चिकित्सा की सैद्धांतिक व्याख्या दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को रक्त संचरण, शारीरिक संरचना, और विभिन्न आपात स्थितियों में उपचार के बारे में जानकारी दी। श्री शर्मा ने जलने, सीढ़ी से गिरने, और हड्डियों के टूटने जैसी सामान्य दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद, उन्होंने स्वयंसेवकों को इस प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से लागू करने की विधि भी सिखाई। प्रशिक्षण के दौरान, स्वयंसेवकों को यह भी बताया गया कि घायल व्यक्ति को कैसे सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुँचाया जाए और एंबुलेंस की सहायता कैसे प्राप्त की जाए।
यह भी पढें: फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल
मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण
प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आशीष शर्मा ने मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा के विषय में भी प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण उन स्थितियों के लिए था जहाँ मानसिक आघात या तनाव से ग्रस्त व्यक्ति को तत्काल मदद की आवश्यकता होती है। इसके बाद, विभिन्न प्रकार के शारीरिक घावों और बीमारियों जैसे सांप के काटने और कुत्ते के काटने पर प्राथमिक चिकित्सा की प्रक्रिया भी समझाई गई।
इसके बाद, डॉक्टर फारूक और उनकी टीम ने स्वयंसेवकों की रक्त जांच शिविर स्थल पर ही की। इस जांच में एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण से स्वयंसेवकों को अपनी सेहत के बारे में जानकारी मिली, जिससे वे बेहतर तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दे सकें।

समापन सत्र में प्रेरणादायक संदेश
प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पीएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सबसे भाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने बताया कि समाज में जाकर वे किसी की मदद करने के लिए तत्पर हो सकते हैं, और यह उनके जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार होगा।
यह भी पढें: हिंदू बनकर शादी करने की कोशिश नाकाम!
प्राचार्य ने गिनाए स्वास्थ्य संवर्धन के तरीके
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को उनके स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विभिन्न तरीके बताए। वहीं, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल सभी लोगों को बधाई दी और इसकी सफलता के लिए सराहना की। छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला ने भी स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान किया।
उपलब्धियों का सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन
प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में विभिन्न पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ब्यूटी मिश्रा, गुलशन, और मनसा भारती को अच्छे वॉलंटियर के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। अभिजीत यश भारती को पूरे शिविर सत्र के दौरान मनोयोग से सहयोग करने के लिए भूतपूर्व अच्छे वालंटियर का प्रमाण पत्र मिला। सत्यम दुबे को बेस्ट मेल वालंटियर और अनुष्का बिसेन को बेस्ट फीमेल वालंटियर के पुरस्कार से नवाजा गया।
यूनिट संयोजक ने किया संचालन
प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र का संचालन रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक प्रोफेसर राजीव कुमार अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरीश शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम को तीनों दिन सुचारू रूप से संचालित करने में असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. पुनीत कुमार और मनोविज्ञान विभाग की डॉ. ममता शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढें: अवैध खनन पर डीएम नेहा शर्मा सख्त
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com