मौसम : यूपी में बारिश बिजली का तांडव, 10 मौतें
मिर्जापुर में मौसम ने ढ़ाया कहर, गंगा में बहा पीपा का पुल
मौसम विभाग की चेतावनी-अभी बना रहेगा खराब मौसम का खतरा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर तबाही का मंजर ला दिया। पिछले 24 घंटों में 16 से अधिक जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। मिर्जापुर में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला, जहां 5000 किलो वजन का पीपा पुल तूफानी हवाओं और तेज बहाव में बह गया। फिरोजाबाद, हरदोई, कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में आकाशीय बिजली और आंधी ने 10 लोगों की जान ले ली। मथुरा, मेरठ, ललितपुर, भदोही और वाराणसी जैसे जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे किसानों की उम्मीदें टूट गईं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मौसम का कहर बने रहने की चेतावनी जारी की है।
मिर्जापुर में पीपा पुल का विनाश
मौसम के कहर का सबसे भयावह रूप मिर्जापुर में देखने को मिला। चुनार तहसील के सिंधोरा घाट पर गंगा नदी पर बना पीपा पुल रविवार सुबह तेज आंधी और नदी के उफान में तीन हिस्सों में बंट गया। इसका एक हिस्सा करीब तीन किलोमीटर दूर बहकर पहुंचा। इस घटना ने वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के बीच सड़क संपर्क को पूरी तरह ठप कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए हैं, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था में समय लग सकता है।
किसानों की फसलें बर्बाद, अनाज भीगा
मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों के लिए संकट की घड़ी ला दी है। मिर्जापुर के किसान पंधारी यादव ने बताया कि बारिश और आंधी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा, मैं केवल 10 प्रतिशत अनाज और भूसा ही घर ला सका। बाकी खेतों में भीग गया या बह गया। मथुरा, भदोही, अमेठी और ललितपुर में गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ। खेतों में कटाई के लिए रखे गट्ठर उड़ गए, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढें: तत्काल टिकट नियम परिवर्तन से एजेंटों को झटका
मथुरा में ओलावृष्टि, सड़कों पर बिछी सफेद चादर
मौसम ने मथुरा में भी अनोखे ढंग से कहर बरपाया। रविवार को हुई भारी ओलावृष्टि ने सड़कों को सफेद चादर से ढक दिया। बांके बिहारी मंदिर के बाहर श्रद्धालु दुकानों में शरण लेते नजर आए। स्थानीय निवासी रमेश चतुर्वेदी ने कहा, ऐसा मौसम कहर हमने पहले कभी नहीं देखा। ओलों ने खेतों को तबाह कर दिया, और सड़कों पर आवागमन रुक गया।
मेरठ में होर्डिंग ढहा, वाराणसी में धूल भरी आंधी
मौसम का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी दिखा, जहां तेज हवाओं ने एक बड़ा होर्डिंग ढहा दिया। इसे हटाने के लिए प्रशासन को क्रेन बुलानी पड़ी। वाराणसी में सुबह से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली, जिसने दृश्यता को लगभग शून्य कर दिया। चित्रकूट और जालौन में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे खेतों में रखा अनाज बिखर गया।
अभी और बरसेगा कहर
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम कहर का कारण पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं में मौजूद नमी है। अगले 24 घंटों में विक्षोभ की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन चार दिनों तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। उन्होंने कहा, शाम के तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन गर्मी से स्थायी राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 47 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढें: निजीकरण की जल्दी में गलत बयानी कर रहे मुख्य सचिव
मौसम का बदलता मिजाज
मौसम ने उत्तर प्रदेश को कई रूपों में प्रभावित किया। मिर्जापुर में पीपा पुल बह गया, मथुरा में ओलावृष्टि ने तबाही मचाई, और मेरठ में होर्डिंग गिरने से अफरा-तफरी मची। फिरोजाबाद, हरदोई और कानपुर में बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई। ललितपुर, चित्रकूट मौसम कहर ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई। वाराणसी और लखनऊ में धूल भरी आंधी और बादलों ने जनजीवन को ठप कर दिया।
मौसम विभाग उत्तर प्रदेश – https://mausam.imd.gov.in/lucknow
राहत कार्य शुरू, लेकिन चुनौतियां बरकरार
खराब मौसम से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। मिर्जापुर में वैकल्पिक मार्गों की तलाश की जा रही है और किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। खराब मौसम के बीच बिजली आपूर्ति भी कई क्षेत्रों में बाधित हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और घरों में रहने की अपील की है।
गोंडा में भी तेज आंधी और बूंदाबादी हुई
देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर भी आज शाम तेज आंधी के साथ बूंदाबादी हुई। तेज आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा। कई इलाकां की बिजली बंद करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। तेज आंधी के कारण जानकी नगर में भगवान मोटर्स के पास एक पेड़ के गिर जाने से बड़गांव प्रथम फीडर पर आपूर्ति बंद है।

यह भी पढें: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट ने छीनीं 8 जिंदगियां
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com