Saturday, June 14, 2025
Homeखेलविवाद में फंसे कोहली! CM, Dy CM के खिलाफ भी हुई शिकायत

विवाद में फंसे कोहली! CM, Dy CM के खिलाफ भी हुई शिकायत

बंगलूरू भगदड़ मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

भाजपा के राज्य महासचिव ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की पुलिस से की शिकायत

खेल डेस्क

बंगलूरू। विराट कोहली एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला क्रिकेट से जुड़ा नहीं, बल्कि बंगलूरू भगदड़ से संबंधित है, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए। विराट कोहली को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की पहली खिताबी जीत के बाद शहर में जश्न का माहौल था, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और यह जश्न मातम में बदल गया। इसी के बाद विराट कोहली विवादों के घेरे में आ गए हैं।

विराट कोहली पर दर्ज हुई आधिकारिक शिकायत
पुलिस ने पीटीआई को जानकारी दी है कि विराट कोहली के खिलाफ फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश द्वारा दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है। वेंकटेश का आरोप है कि आरसीबी की खिताबी जीत के बाद आयोजित समारोह और भारी भीड़ का जिम्मेदार टीम का चेहरा विराट कोहली है, जो कार्यक्रम का चेहरा बनकर प्रचार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: ट्रम्प ने मस्क पर लगाया Trump Derangement Syndrome का आरोप

पहले ही दर्ज हो चुकी हैं एफआईआर
इससे पहले भी बंगलूरू भगदड़ को लेकर कब्बन पार्क थाने में आरसीबी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। हालांकि अब विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज होते ही मामले ने नया मोड़ ले लिया है। केएससीए पहले ही हाईकोर्ट की शरण ले चुका है और कोर्ट ने मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई है। इससे पहले वेणु नामक पीड़िता ने भी आरसीबी और केएससीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें प्रबंधन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया गया था।

जश्न से पहले क्यों नहीं ली गई अनुमति?
तीन जून को केएससीए द्वारा सरकार को भेजे गए एक पत्र में विधानसौधा में ट्रॉफी समारोह के लिए अनुमति मांगी गई थी। आयोजन की जिम्मेदारी डीएनए एंटरटेनमेंट को दी गई थी। अब सवाल उठ रहा है कि जब सरकार से अनुमति ली गई थी, तो सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए? और क्या विराट कोहली जैसे बड़े चेहरे के प्रचार से भीड़ नियंत्रण और कठिन हो गया?

यह भी पढ़ें: शर्मिष्ठा पनोली को जमानत मिलने से मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
विराट कोहली के समारोह में शामिल होने और प्रशंसकों को आकर्षित करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कई यूजर्स का मानना है कि इस प्रचार के चलते ही अधिक भीड़ उमड़ी। हालांकि कोहली ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन एक जिम्मेदार सार्वजनिक व्यक्ति और आरसीबी के सबसे बड़े चेहरे होने के नाते उन पर सवाल उठने लगे हैं।

राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी के बावजूद हुआ हादसा
बंगलूरू एयरपोर्ट से लेकर विधानसौधा तक आरसीबी की टीम का भव्य स्वागत हुआ था। उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्यपाल थावर चंद गहलोत भी मौजूद थे। ऐसे में विराट कोहली विवाद और भी बड़ा हो गया है क्योंकि राज्य सरकार भी इस आयोजन से जुड़ी थी। भगदड़ की घटनाएं पहले से रोकने योग्य थीं, परंतु तैयारी में कहीं न कहीं चूक रही।

मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की पुलिस में शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के महासचिव पी राजीव ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: बकरीद पर सरकार ने यह करने पर लगाई रोक!

सीएम-डिप्टी सीएम पर आरोप
पी राजीव ने भगदड़ की घटना को लेकर कहा, ‘इस मानवीय क्षति के लिए आरोपी नंबर एक सिद्धरमैया और आरोपी नंबर दो डी के शिवकुमार हैं। दोनों का मकसद आरसीबी की जीत से राजनीतिक लाभ लेना था। उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया और उनकी वजह से लोगों की मौत हुई। मैंने जी परमेश्वर को आरोपी नंबर तीन बताया है। मेरे हिसाब से उनका कोई मकसद नहीं है, लेकिन वे लापरवाह थे और गृह मंत्री के तौर पर विफल रहे हैं।’

कब्बन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
भाजपा नेता राजीव ने यहां कब्बन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने शिकायत की कॉपी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को दे दी है। इसे प्राथमिकी में तब्दील किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं इस मामले में अदालत जाऊंगा और पीसीआर दर्ज करवाऊंगा। मैं पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की मांग करता हूं।’

11 लोगों की हो गई थी मौत
पूर्व विधायक ने घटना के सिलसिले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद और चार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की। बता दें कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: UP News : भाई के परदेश जाते ही देवर की हो गईं भाभी


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular