उभय पक्ष की मौजूदगी में हुआ देवर भाभी विवाह
संवाददाता
संतकबीरनगर। जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर नगर पंचायत में इन दिनों देवर भाभी विवाह की सर्वत्र चर्चा है। यह देवर भाभी विवाह नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में पारिवारिक सहमति से संपन्न हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के लोग, सभासद और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह देवर भाभी विवाह तब चर्चा का विषय बन गया जब पति मुंबई में था और पत्नी ने उसके छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ाकर विवाह कर लिया। विवाह के दौरान न केवल सिंदूरदान की रस्म निभाई गई बल्कि विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देवर भाभी विवाह की वजह बना दूरी और प्रेम
हरिहरपुर निवासी युवक की शादी छह माह पूर्व गोरखपुर जनपद के सहजनवा की खुशबू से हुई थी। शादी के मात्र एक माह बाद युवक रोजगार के सिलसिले में मुंबई चला गया। इसी बीच, खुशबू और उसके देवर अमित के बीच नजदीकियां बढ़ीं। बात इस हद तक पहुंच गई कि दोनों मिलने लगे और फिर एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए। परिवार को जब यह रिश्ता पता चला तो दोनों घर छोड़कर भाग निकले। बाद में परिवार ने उन्हें किसी तरह वापस लाया, लेकिन दोनों ने अलग होने से साफ इनकार कर दिया।
यह देवर भाभी विवाह नगर पंचायत अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों नहीं माने तो पंचायत कार्यालय में सभी की सहमति से विवाह संपन्न करा दिया गया।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर कैप्सूल: नहर में डूबा किशोर, देर शाम तक सुराग नहीं
शादी के समय पति रहा गायब
इस देवर भाभी विवाह में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि खुशबू का पति विवाह में शामिल नहीं हुआ। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसे इस रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है। नगर पंचायत कार्यालय में हुए इस विवाह के दौरान देवर अमित ने भाभी खुशबू की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार किया। परिवार के लोगों ने आशीर्वाद देकर इस विवाह को स्वीकार कर लिया।
सभासद और विधायक प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
नगर पंचायत कार्यालय में हुए इस देवर भाभी विवाह में कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। इनमें सभासद जयराम, पवन शर्मा, चंदन सैनी, महेश गोस्वामी, दीपक चौधरी और विधायक प्रतिनिधि पंकज कन्नौजिया शामिल रहे। सभी ने विवाह की रस्मों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। विवाह के दौरान माहौल संयमित रहा, लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया। इसके बाद दोनों पर तमाम तरह के कटाक्ष सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर किया जाने लगा। देवर और भाभी सामाजिक ताना से बचने के लिए कहीं बाहर चले गए।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज पर मोदी ने लहराया तिरंगा
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।