खुले स्थान पर कुर्बानी और सड़क पर नमाज नहीं पढ़ सकेंगे मुसलमान
बकरीद पर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए प्रशासन सतर्क, सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि
प्रादेशिक डेस्क
मेरठ। बकरीद के पर्व को शांति और सौहार्द से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि बकरीद पर कोई असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क पर नमाज अदा करने और खुले में कुर्बानी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। मेरठ रेंज के चार जिले मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ बकरीद पर सुरक्षा के लिहाज से प्रमुखता से चिन्हित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यहां 487 ईदगाह और 981 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। लेकिन इस बार सड़क पर नमाज की अनुमति नहीं है। बकरीद के दिन प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जोन और सेक्टर में बांटी गई व्यवस्था
बकरीद से पहले ही मेरठ जोन में 84 स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन जिलों को 27 जोन और 100 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 49 क्विक रिस्पॉन्स टीमों (क्यूआरटी) को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
पुलिस बल की भारी तैनाती से बनी रहेगी व्यवस्था
बकरीद के मौके पर चारों जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसमें 8 एएसपी, 25 सीओ, 95 इंस्पेक्टर, 820 दरोगा, 1250 हेड कांस्टेबल, 1635 कांस्टेबल, 1005 होमगार्ड और दो PAC कंपनियां शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद डीआईजी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Honeymoon पर मेघालय गई सोनम को बदमाश उठा ले गए बांग्लादेश?
खुले में कुर्बानी नहीं, धार्मिक स्थलों पर रहेगी कड़ी निगरानी
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संरक्षित पशुओं की कुर्बानी या खुले में किसी भी प्रकार की बलि नहीं दी जाएगी। बकरीद पर धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और थाना व चौकी स्तर पर जवाबदेही तय की गई है।
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी 24X7 निगरानी
संवेदनशील क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे और CCTV के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी। बकरीद की पूर्व रात्रि से ही पुलिस गश्त और चेकिंग तेज कर दी जाएगी। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा।
फर्जी खबर और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
बकरीद से पहले और उसके दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क निगाह रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की झूठी या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया सेल को पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है।
हर मस्जिद की होगी निगरानी
प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि बकरीद की रात को प्रत्येक मस्जिद और उसके आसपास निगरानी रखी जाए। असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर ली गई है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें निरुद्ध भी किया जाएगा।
नियमित चेकिंग और फ्लैग मार्च से माहौल रहेगा नियंत्रित
धार्मिक स्थलों की हर सुबह नियमित चेकिंग की जाएगी। फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग के जरिए आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहेगी। सभी जिलों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुरक्षा दलों का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें: Gonda News : दर्द, डर और मौत के बाद भी गूंजी शहनाई