Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP Road Accident: 9 की मौत, कार में जिंदा जल गए 5...

UP Road Accident: 9 की मौत, कार में जिंदा जल गए 5 लोग

आगरा में आम से भरी गाड़ी से हुआ Road Accident, 4 की मौत

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर तथा आगरा जिले में आज सुबह हुए Road Accident में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों पर दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले में जहांगीराबाद स्थित चांदोक दोराहे के निकट बुधवार की सुबह हुए एक Road Accident में एक कार पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार में सवार छह में से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि कार सवार लोग सहसवान जनपद बदायूं से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस मालवीय नगर (दिल्ली) जा रहे थे।

Road Accident में कार में मौजूद 6 लोगों में से तनवीज अहमद (24), मोमिना (22), जुवेर अली (25), निदा (20), जैनुल (02) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला गुलनाज (17) को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी कर ली है. हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें: बार-बार समलैंगिक शादी से कांप उठा समाज!

Raod Accedent: कार में जिंदा जलकर 5 की मौत
आगरा में आम से भरी गाड़ी हुई अनियंत्रित

इसी प्रकार आगरा जिले में ट्रांस यमुना के झरना नाला क्षेत्र में आज सुबह हुए एक Road Accident में चार की मौत हो गई। फिरोजाबाद की ओर से आम लेकर आ रही लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सर्विस रोड पर वॉक कर रहे लोगों को चपेट में लेते हुए पलट गई। हादसे में वॉक कर रहे राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी में ही फंस गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को हटा कर यातायात शुरू करवाया।

इस Road Accident में परिचालक की हालत गंभीर बनी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दो लोग मैक्स गाड़ी पर सवार थे, जबकि तीन लोग वॉक करने के उपरांत डिवाइडर पर बैठे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा घटित हुआ। गाड़ी काटकर चालक को निकाला गया। उसकी भी मौत हो गई। परिचालक को गंभीर हालात में अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा! कप्तान बनने से खुद किया था इंकार

यह भी पढ़ें: गोंडा आकाशीय बिजली बनी काल! 2 की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular