Wednesday, July 9, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाग्राम चौपाल 3.0ः फील्ड में हल हो रहे फाइलों के मामले!

ग्राम चौपाल 3.0ः फील्ड में हल हो रहे फाइलों के मामले!

डीएम नेहा शर्मा की अभिनव पहलः अब प्रशासन खुद पहुंच रहा जनता के द्वार

ग्राम चौपाल 3.0 के तहत जिले के सर्वाधिक शिकायतों वाले ग्राम पंचायतों में जाकर सुनवाई कर रहीं डीएम

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा का अभिनव पहल ग्राम चौपाल 3.0 रंग लाता दिख रहा है। फाइलों के मकड़ जाल में उलझे अनेक पुराने विवाद अब मौके पर निपटाए जा रहे हैं। इसके लिए पूरा प्रशासन गांवों में पहुंच रहा है। मंगलवार को विकास खंड बेलसर की पांच ग्राम पंचायतों में खुद जिलाधिकारी पहुंचीं और ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर उसी समय कार्रवाई के निर्देश दिए। इस चौपाल में ग्रामीणों की भावनाओं को संजीदगी से समझते हुए जो तत्काल निर्णय हुए, वे प्रशासनिक इच्छाशक्ति और सक्रिय निगरानी की मिसाल बन गए।

प्रधान अध्यापक को निलंबित करने का आदेश
‘ग्राम चौपाल 3.0’ के तहत जब जिलाधिकारी सुनौली मोहम्मदपुर पहुंचीं तो वहां ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पिछले दो वर्षों से अनुपस्थित हैं। बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित है। जिलाधिकारी ने तुरंत बीईओ को निर्देश दिया कि संबंधित प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। यह कदम न सिर्फ शिक्षा के स्तर को बचाने का प्रयास था, बल्कि शासकीय कर्मियों को भी स्पष्ट संदेश देने वाला था।

ग्राम चौपाल 3.0ः फील्ड में हल हो रहे फाइलों के मामले!
डीएम का स्वागत करते ग्राम प्रधान व अन्य

डिडिसिया कला में जल संकट पर त्वरित कार्रवाई
ग्राम पंचायत डिडिसिया कला में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बन चुकी थी, पाइपलाइन भी बिछ चुकी थी, लेकिन किसी के घर पानी नहीं आ रहा था। ग्रामीणों की इस बात पर जिलाधिकारी ने तुरंत जल निगम के अधिकारियों को फोन किया और निर्देश दिया कि तुरंत आपूर्ति बहाल की जाए। यह ‘ग्राम चौपाल 3.0’ की कार्यकुशलता का जीवंत उदाहरण था।

यह भी पढ़ें: बार-बार समलैंगिक शादी से कांप उठा समाज!

गहराई से जांच और पूर्व समीक्षा से बनी रणनीति
‘ग्राम चौपाल 3.0’ महज एक औपचारिक आयोजन नहीं है। इसकी शुरुआत पूर्व समीक्षा और गहन रणनीतिक योजना के साथ की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर आईजीआरएस, समाधान दिवस, जनता दर्शन जैसे मंचों से मिली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत कर चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम चौपाल 3.0ः फील्ड में हल हो रहे फाइलों के मामले!
चौपाल में उपस्थित जनसमूह

प्रशासनिक टीम रही पूरी ताकत से मौजूद
बेलसर ब्लॉक की डिडिसिया कला, सुनौली मोहम्मदपुर, पकवान गांव, बकियापुर और बेलसर ग्राम पंचायतों में आयोजित ‘ग्राम चौपाल 3.0’ में प्रशासनिक अमला पूरी सक्रियता से मौजूद रहा। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, सीआरओ महेश प्रकाश, एसडीएम विशाल कुमार, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

गुणवत्ता और स्थायित्व पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ‘ग्राम चौपाल 3.0’ केवल शिकायतों का समाधान ही नहीं, बल्कि उनका स्थायित्व और गुणवत्ता भी प्रशासन की प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समाधान ऐसा हो जो दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ और प्रभावी हो।

ग्राम चौपाल 3.0ः फील्ड में हल हो रहे फाइलों के मामले!
चौपाल में उपस्थित जनसमूह

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने अपने यूज़र्स को दिया बड़ा झटका

RELATED ARTICLES

Most Popular