Wednesday, July 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule: भर्ती आरक्षियों के प्रशिक्षण तैयारी का एसपी ने लिया जायजा

Gonda Capsule: भर्ती आरक्षियों के प्रशिक्षण तैयारी का एसपी ने लिया जायजा

संवाददाता

Gonda News: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही रिक्रूट आरक्षियों की प्रशिक्षण तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेटीसी प्रशिक्षण के लिए प्रस्तावित 771 आरक्षियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैरकों, क्लासरूम, आवासीय परिसर, भोजनालय, शौचालय, स्नानागार और पेयजल आदि की सुविधाओं को परखा।

Gonda News एसपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि आरक्षियों की सुविधा में कोई कमी न रहे। उन्होंने पंखे, कूलर, आरओ, जलशीतलन यंत्र और साफ-सुथरे टॉयलेट्स की उपलब्धता को अनिवार्य बताया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था या लापरवाही पाई गई, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय, सीओ लाइन शिल्पा वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संजय सेतु मरम्मत के लिए बंद, आवागमन बाधित
Gonda News: गोंडा-लखनऊ मार्ग पर घाघरा नदी पर बना संजय सेतु मंगलवार को मरम्मत कार्य के चलते पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। गोंडा से लखनऊ जाने वाली 16 रोडवेज बसों को कर्नलगंज से वापस लौटाना पड़ा। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्नलगंज में बैरिकेडिंग कर छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोक दिया गया।

गोंडा से लखनऊ का सामान्य किराया 162 रुपये है, लेकिन अयोध्या के रास्ते यह किराया बढ़कर 294 रुपये हो गया। इससे यात्रियों में नाराजगी दिखी। यात्रियों रामप्रकाश, प्रतिभा और नीलम ने कहा कि उन्हें बसें बंद होने की सूचना पहले ही मिल जाती तो समय और पैसा दोनों बचते। बाद में गोंडा डिपो से अयोध्या होकर लखनऊ के लिए 18 बसें भेजी गईं। दिनभर करनैलगंज में जाम की स्थिति बनी रही।

विवाहिता ने ससुराली जनों पर लगाया मारपीट का आरोप
Gonda News: धानेपुर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता माहिरा शेख ने अपने पति और चचेरे सास-ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक, विवाहिता का निकाह 12 मई 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से समीम पुत्र फौजदार के साथ हुआ था।

Gonda News शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर ताने मारने लगे। जब प्रतिरोध किया गया, तो महिला के साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। विवाहिता ने चचेरे सास-ससुर डॉक्टर अनवर, सायरा बानो, मनसफदार सहित जेठ-जेठानी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने अपने यूज़र्स को दिया बड़ा झटका

दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सजा और अर्थदंड
Gonda News: जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने दोषी प्रमोद जायसवाल उर्फ गोविंद को 10 वर्ष की कठोर कैद और 12 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। वर्ष 2018 की घटना में पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि आरोपी रात के समय उनकी बेटी को बाल पकड़कर खींच रहा था और विरोध पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने विवेचना कर प्रमोद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया था। विचारण के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को फैसला सुनाया। यह फैसला जिले में महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में एक अहम कानूनी हस्तक्षेप के रूप में देखा जा रहा है।

अवैध तमंचा के साथ पकड़ा गया युवक
Gonda News: देहात कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान संदीप तिवारी के रूप में हुई है।

Gonda News: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब सोनी हरलाल गांव के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें यह संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार मिला। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की सतर्कता से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एक अहम सफलता मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, 17 के खिलाफ एफआईआर
Gonda News: इटियाथोक ब्लॉक की दरियापुर हरदोपट्टी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर तत्कालीन ग्राम प्रधान ऊषा देवी, सचिव अजीत गुप्ता सहित 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

तहरीर के अनुसार वर्ष 2018-19 से 2021-22 के बीच 15 अपात्र व्यक्तियों को 6.8 लाख रुपये की धनराशि स्थानांतरित की गई, लेकिन न तो निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और न ही पूरी राशि के बावजूद आवास बने। यह धन का दुरुपयोग पाया गया। डीएम ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और शासकीय धन की वसूली की बात कही है। मामले में अब गहन विवेचना की जा रही है और प्रशासन इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता मान रहा है।

यह भी पढ़ें: सोना मोहपात्रा का बड़ा खुलासा-मिली थीं गैंगरेप की धमकियां

तेज रफ्तार डम्पर की टक्कर से युवक की मौत
Gonda News: धानेपुर थाना क्षेत्र में गोंडा-उतरौला मार्ग पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Gonda News मृतक की पहचान मोहम्मद जौव्वद (38) निवासी सांवल पुरवा के रूप में हुई है, जो अपने चचेरे भाई शकील के साथ दवा लेने के लिए गोंडा जा रहा था। बग्गी रोड कस्बे के पास यह दुर्घटना घटी। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह दुर्घटना एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को उजागर करती है।

पंखा लगाते समय करंट से किशोर की मौत
Gonda News: जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के गुरेटी चंदापुर गांव में सोमवार रात करंट लगने से 17 वर्षीय सूरज जायसवाल की मौत हो गई। वह रात में छत पर सोने गया था और गर्मी के चलते पंखा लगा रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। उसे झुलसी अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूरज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और इंटरमीडिएट का छात्र था। उसके पिता विनोद जायसवाल मूल रूप से बहराइच के निवासी हैं और परसपुर में गैस चूल्हा मरम्मत का काम करते हैं। इस दुर्घटना से मां पूनम, पिता विनोद, नानी सीता देवी और दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भागवत कथा की शुरुआत, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
Gonda News: नवाबगंज कस्बे के गोला बाजार में सोमवार की रात सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने पीली साड़ी पहनकर सिर पर मंगल कलश लेकर भाग लिया। यात्रा काली कुण्ड मंदिर परिसर से निकाली गई और नगर का भ्रमण किया गया।

Gonda News कथा का उद्घाटन अयोध्या धाम से पधारे राधेश्याम शास्त्री ने किया। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि विपत्ति में सहयोग देना मानवता की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति है। उन्होंने धर्मात्मा और पुण्यात्मा के अंतर को बताते हुए दुर्योधन, कंस और दशानन को पुण्यात्मा और विभीषण, भीष्म व राजा दशरथ को धर्मात्मा बताया। कथा स्थल पर प्रमुख यजमान मीरा देवी, मनोज कुमार, मनीष गुप्ता, संदीप गुप्ता, टीटू समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक की अभद्र टिप्पणी और मारपीट पर निलंबन
Gonda News: प्राथमिक विद्यालय केवलापुरा, मुजेहना के प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्र को बीएसए ने निलंबित कर बीआरसी झंझरी से संबद्ध कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की तथा बीईओ से भी बदसलूकी की। 7 मई को बीआरसी मुजेहना के कर्मचारी प्रदीप कुमार से मारपीट और 9 मई को बीईओ से गालीगलौज करने की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए अतुल तिवारी ने जांच के निर्देश दिए और आशुतोष मिश्र को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया। अब इटियाथोक के बीईओ को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत को लेकर Google की Country Head ने कही बड़ी बात

न्यायालय के आदेश पर 58 बीघा जमीन कुर्क
Gonda News: कर्नलगंज के वीरपुर उर्फ बेलपुर गांव में न्यायालय के आदेश पर राजस्व टीम ने मंगलवार को 58 बीघा भूमि कुर्क की। यह कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत 5 जून को पारित आदेश के आधार पर की गई। दिलदार अहमद खान बनाम इश्तियाक खां व अन्य के वाद में यह कार्रवाई नायब तहसीलदार हलधरमऊ की अगुवाई में की गई। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

राजस्व टीम ने सुकई और मोईन खां को भूमि की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है। टीम में लेखपाल, उपनिरीक्षक और अन्य अधिकारी शामिल रहे। भूमि पर लाल झंडी लगाकर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

लोनिवि. 13 कर्मचारियों का तबादला
Gonda News: लोक निर्माण विभाग के मंडलीय फेरबदल में गोंडा जिले से कुल 13 कर्मचारियों का तबादला किया गया है। निर्माण खंड-1 गोंडा की प्रशासनिक अधिकारी ममता श्रीवास्तव को बलरामपुर भेजा गया है। वहीं बहराइच के ओमप्रकाश शुक्ल को गोंडा स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा प्रधान सहायक संजय तिवारी को बलरामपुर, रामदास को प्रांतीय खंड बलरामपुर भेजा गया। बलरामपुर से नसीम अहमद सिद्दीकी को बहराइच और हनुमान प्रसाद को भी बहराइच स्थानांतरित किया गया है। मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार दिवाकर ने बताया कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक और विभागीय आवश्यकता के तहत किया गया है।

सरयू नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त
Gonda News: नवाबगंज के महेशपुर गांव के पास सोमवार को सरयू नदी में मिले युवक के शव की पहचान श्रावस्ती निवासी विजय कुमार चौधरी (26) के रूप में हुई है। विजय टीईटी पास कर निजी स्कूल में पढ़ाते थे और बेरोजगारी से परेशान थे। शनिवार सुबह वह संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। शव की पहचान उनके कपड़े पर लगे दर्जी के स्टीकर और बेल्ट के जरिए हुई। पोस्टमार्टम के समय शव काफी सड़ चुका था, जिससे परिजनों को पहचान में कठिनाई हुई। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: बार-बार समलैंगिक शादी से कांप उठा समाज!

RELATED ARTICLES

Most Popular