Thursday, July 10, 2025
Homeमनोरंजनसोना मोहपात्रा का बड़ा खुलासा-मिली थीं गैंगरेप की धमकियां

सोना मोहपात्रा का बड़ा खुलासा-मिली थीं गैंगरेप की धमकियां

मनोरंजन डेस्क

मुंबई। सोना मोहपात्रा की बेबाकी भारतीय म्यूजिक इण्डस्ट्री में मशहूर है। गानों से ज्यादा अपने स्पष्ट विचारों के कारण वह अक्सर चर्चित रहती हैं। अब एक बार फिर उनकी बहादुरी चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने खुलकर एक भयंकर अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान से टकराव के दौरान उनकी हिम्मत का दुरुपयोग किया गया और उन्हें संगठित रूप से धमकियां दी गईं। इन धमकियों में गैंगरेप तक की हदें पार कर दी गईं।

जब सोना ने अभिनेता सलमान खान के उस बयान की तीखी आलोचना की, जिसमें उन्होंने थके होने की तुलना ‘रेप महसूस करने वाली महिला’ से की थी, तो यूजर्स का गुस्सा सीधे उन पर टूट पड़ा। सोना मोहपात्रा ने बताया कि चार दिन के भीतर उन्हें एक हजार से अधिक बार गैंगरेप की धमकी दी गई, उनकी फोटो पोर्न साइट्स पर फैलायी गईं और स्टूडियो में मल भरा लंच बॉक्स तक भेजा गया।

भेदभाव पर दिया कड़ा पलटवार
सोना मोहपात्रा उस दौर में बुलंद आवाज बनकर उभरी, जब उन्होंने #MeToo आंदोलन में दो दिग्गज संगीतकार कैलाश खेर और अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस बहादुर कदम ने उन्हें महिलाओं के अधिकारों की प्रतीक बना दिया। कैलाश खेर के खिलाफ आरोपों में उन्होंने बताया कि एक कॉन्सर्ट की तैयारी के दौरान उन्होंने पीड़ा भरा अनुभव साझा किया।

अनु मलिक पर उन्होंने न सिर्फ खुद, बल्कि दो अन्य महिलाओं के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं का भी जिक्र किया था। इसके बाद अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल 11’ से हटाया गया, लेकिन बाद में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा क्लीन चिट मिली।

यह भी पढ़ें: हिना खान की ’सरप्राइज वेडिंग’ से तहलका, गुपचुप रचाई शादी!

सोना मोहपात्रा धमकियों का खुलासा
सोशल मीडिया पर सोना मोहपात्रा को मिली गैंगरेप धमकियां

सोना मोहपात्रा ने तोड़ी फिल्मों में महिलाओं की आवाज़ की दासता
सोना ने फिल्मों में महिलाओं के लिए आम तौर पर गानों की संख्या में कमी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने गीतों की कमी को दिखाया कि कैसे संगीतकार, निर्देशक और निर्माता ही महिलाओं के खिलाफ सांगीतिक भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके बावजूद, उनके द्वारा गाए गए लोकप्रिय गाने जैसे ‘जिया लागे ना’, ‘अंबरसरिया’ और ‘बेड़ा पार’ दर्शाते हैं कि उनकी गायकी लोगों के दिलों तक पहुंची है और उन्हें अपनाया गया है।

सलमान से बहस ने किया सोशल मीडिया को जहरीला
जब सुल्तान के सेट पर सलमान खान ने अपनी थकान को ‘रेप हुई महिला’ के अनुभव से जोड़ा, तो सोना मोहपात्रा ने तुरंत आपत्तिजनक शब्दों को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इसके बाद वह सलमान की इस टिप्पणी को निंदनीय और आपत्तिजनक बताया। उनका कहना था कि जिन्होंने रेप की बात को हल्के तौर पर लिया, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस बयान पर सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया, लाखों यूजर्स ने गाली-गलौज, तस्वीरें एडिट करना और घृणित धमकियाँ दीं।

सोना मोहपात्रा को तकलीफ़ से गुज़रना पड़ा भारी
सोना मोहपात्रा ने बताया कि केवल खेद व्यक्त करना ही नहीं, बल्कि महिलाओं और बच्चों के प्रति डिजिटल ट्रोलिंग और धमकियों पर नियंत्रण की बात उठती दिखी। महिला एवं बाल विकास मंत्री को ‘I Am Being Trolled’ हैशटैग के तहत हस्तक्षेप करना पड़ा। यह पूरा प्रकरण दिखाता है कि सोशल मीडिया का ज़हर किस हद तक फैल सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत को लेकर Google की Country Head ने कही बड़ी बात

RELATED ARTICLES

Most Popular