Thursday, July 10, 2025
Homeविज्ञान एवं तकनीकभारत को लेकर Google की Country Head ने कही बड़ी बात

भारत को लेकर Google की Country Head ने कही बड़ी बात

भारत बना गूगल की रणनीति का केंद्र, डिजिटल क्रांति में निभाएंगे निर्णायक भूमिका

तकनीक डेस्क

नई दिल्ली। गूगल भारत के लिए सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि अब उसकी वैश्विक रणनीति का केंद्रीय स्तंभ बन चुका है। यह बात कही है गूगल इंडिया की नवनियुक्त कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष प्रीति लोबाना ने, जिन्होंने अपने पहले औपचारिक साक्षात्कार में डिजिटल भारत की ताकत को न केवल सराहा, बल्कि यह भी कहा कि भारत अब 1000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

प्रीति लोबाना का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब गूगल को भारत में विभिन्न नियामक चुनौतियों, प्रतिस्पर्धा आयोग की सख्ती और एआई से जुड़ी सामाजिक जिम्मेदारियों से जूझना पड़ रहा है। इसके बावजूद गूगल भारत को भविष्य की सबसे बड़ी डिजिटल संभावनाओं वाले देशों में देख रहा है।

गूगल भारत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: लोबाना
प्रीति लोबाना ने कहा कि गूगल भारत को एक ‘महत्वपूर्ण बाजार’ मानता है और वह यहां विज्ञापन, क्लाउड और उन्नत कृत्रिम मेधा (AI) के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता से देश के आर्थिक विकास में योगदान देने को तैयार है। गूगल भारत में एंड्रॉयड, प्ले स्टोर और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पहले से ही करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा हैं और अब गूगल इस उपस्थिति को और मजबूत बनाना चाहता है।

विवादों से इनकार, लेकिन कानून पालन पर स्पष्ट रुख
जब उनसे भारत में गूगल पर चल रहे ‘एंटीट्रस्ट’ मामलों पर सवाल पूछा गया, तो लोबाना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि गूगल भारत सहित दुनिया के हर देश में स्थानीय कानूनों का पूरी तरह पालन करता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का भुगतान कर प्ले स्टोर और एंड्रॉयड टीवी ओएस से जुड़े मामले को सुलझाया।

यह भी पढ़ें: SEBI के शिकंजे में फंसे संजीव भसीन

AI में आगे, लेकिन डीपफेक पर जताई चिंता
लोबाना ने माना कि एआई जैसी तकनीकें रचनात्मकता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही हैं, लेकिन गूगल भारत इनसे जुड़े जोखिमों जैसे डीपफेक को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी वीडियो और तस्वीरों से निपटने के लिए गूगल लगातार तकनीकी और नीति-स्तरीय उपाय कर रहा है। उनके अनुसार, डिजिटल युग में ‘भरोसा’ और ‘सुरक्षा’ सबसे अहम मूल्य हैं, जिन पर गूगल कभी समझौता नहीं करेगा।

डिजिटल प्रतिस्पर्धा को बताया सकारात्मक शक्ति
लोबाना ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से ही डिजिटल परिवेश समृद्ध होता है। गूगल किसी भी प्रतिद्वंद्वी को खतरे के रूप में नहीं, बल्कि नवाचार के लिए प्रेरणा के रूप में देखता है। गूगल भारत में स्टार्टअप्स, लोकल ऐप्स और नई कंपनियों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

गूगल भारत की दृष्टि: ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का साथ
उन्होंने दोहराया कि गूगल भारत को एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनते देखने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह डिजिटल विज्ञापन, क्लाउड होस्टिंग और एआई समाधानों के ज़रिए भारतीय कंपनियों और सरकार को स्मार्ट और सुरक्षित डिजिटल भविष्य की ओर ले जाए।

यह भी पढ़ें: 50 साल में देश में बहुत कुछ बदला, किंतु साक्षी भत्ता कानून जस का तस!

RELATED ARTICLES

Most Popular