Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यबार-बार समलैंगिक शादी से कांप उठा समाज!

बार-बार समलैंगिक शादी से कांप उठा समाज!

2 लड़कियों ने फिर कर ली समलैंगिक शादी, हलफनामा देकर परिवार से तोड़ा रिश्ता

राज्य डेस्क

छतरपुर (मप्र)। समलैंगिक शादी का एक और मामला नौगांव थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। 21 वर्षीय शांति (बदला हुआ नाम) और 24 वर्षीय सावित्री (बदला नाम) ने एक साल पहले चुपचाप शादी कर ली थी। यह राज तब खुला जब युवती अपने पिता के साथ तहसील कार्यालय पहुंची और हलफनामा दाखिल कर अपने फैसले को सार्वजनिक किया।
इस साहसी कदम के जरिए शांति ने सिर्फ अपने परिवार से नाता तोड़ा बल्कि समाज की पुरानी सोच को भी खुली चुनौती दी। उसने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब उसका अपने माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य से कोई संबंध नहीं रहेगा।

नियमों की दीवार बनी बाधा
दोनों लड़कियों ने अपने रिश्ते को कानूनी रूप से मान्यता दिलाने की कोशिश की, लेकिन स्टांप विक्रेता द्वारा हलफनामा लिखे जाने के बावजूद किसी भी नोटरी ने उसे रजिस्टर नहीं किया। जब शांति हलफनामा लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची, तो पुलिस ने भी इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। यह स्थिति दर्शाती है कि समलैंगिक शादी को लेकर न केवल सामाजिक, बल्कि संस्थागत स्तर पर भी स्पष्टता की कमी है।

शांति ने कहा ‘मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से जी रही हूं’
17 जून 2025 को तहसील कार्यालय में पेश हलफनामे में शांति ने साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से 9 दिसंबर 2023 को गांव की ही सावित्री से मंदिर के पास तालाब किनारे शादी की थी। उसने यह भी जोड़ा कि वह अब अपने जीवन का हर निर्णय खुद ले सकती है और किसी भी पारिवारिक हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: सोना मोहपात्रा का बड़ा खुलासा-मिली थीं गैंगरेप की धमकियां

समलैंगिक शादी के बाद हलफनामा देकर परिवार से नाता तोड़ती युवतियां
समलैंगिक शादी पर छतरपुर की युवतियों का साहसी फैसला

दोनों लड़कियों का ऐलान ‘अब परिवार से नहीं है कोई वास्ता’
हलफनामे में शांति ने बताया कि वह अपनी जीवनसाथी के साथ रह रही है और किसी प्रकार के पारिवारिक संबंध को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। उसका यह भी कहना है कि यदि भविष्य में परिवार या रिश्तेदार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी खुद पर नहीं होगी। इस खुले ऐलान ने लोगों को दो धड़ों में बांट दिया है। कुछ इसे समाज के विरुद्ध मानते हैं, तो कुछ इसे सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत बता रहे हैं।

पहले भी हुआ था ऐसा विवाह
नौगांव क्षेत्र में यह पहली समलैंगिक शादी नहीं है। इसके पहले भी दौरिया गांव की एक युवती ने असम की रहने वाली युवती से विवाह किया था। दो महीनों के भीतर समलैंगिक विवाह का यह दूसरा मामला है, जिससे पूरे क्षेत्र में बहस और चर्चा का माहौल बना हुआ है। यह घटनाक्रम उस सामाजिक बदलाव की ओर इशारा कर रहा है, जहां युवा अपनी पहचान और पसंद के लिए खुलकर खड़े हो रहे हैं, चाहे इसके लिए उन्हें परिवार और समाज से कटना ही क्यों न पड़े।

यह भी पढ़ें: हिना खान की ’सरप्राइज वेडिंग’ से तहलका, गुपचुप रचाई शादी!

RELATED ARTICLES

Most Popular