Wednesday, July 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोंडा आकाशीय बिजली बनी काल! 2 की मौत

गोंडा आकाशीय बिजली बनी काल! 2 की मौत

संवाददाता

गोंडा। गोंडा आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आकर सदर तहसील के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि दोनों की मृत्यु गोंडा आकाशीय बिजली गिरने से ही हुई है।

जिले में सोमवार सुबह हुई पहली बारिश जीवनदायिनी साबित होने की बजाय दो परिवारों पर मौत बनकर टूटी। दत्तनगर बिसेन के रहने वाले 20 वर्षीय कुनाल शर्मा सुबह बारिश के दौरान घर के पास स्थित हैंडपंप से पानी लेने निकले थे, तभी आसमान से अचानक कड़कती बिजली आई और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। परिजन उन्हें तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में यह स्पष्ट हो गया कि उनकी मौत का कारण गोंडा आकाशीय बिजली गिरना ही है।

दूसरी दुखद घटना काजीदेवर गांव की है, जहां 46 वर्षीय रामदेव यादव सुबह बारिश में घर से बाहर निकले थे। उसी समय तेज चमक और गर्जना के साथ वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे रामदेव की भी मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और शासन के निर्देशों के अनुसार परिजनों को अहेतुक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Murder: दीवान से अवैध संबंध में मां ने किया ‘ममता’ का खून

गोंडा में आकाशीय बिजली गिरने के बारे में जानकारी देती डीएम नेहा शर्मा

गोंडा जिले में हुई यह त्रासदी एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि गोंडा आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाएं कितनी जानलेवा साबित हो सकती हैं, खासकर जब सावधानी न बरती जाए। प्रशासन द्वारा मौसम अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद लोग अक्सर अनभिज्ञ या लापरवाह रहते हैं, जिसके नतीजे में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।

प्रशासन का कहना है कि मानसून के शुरुआती दौर में बिजली गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण ऐसे हादसे बार-बार दोहराए जाते हैं। गोंडा आकाशीय बिजली की इस घटना को गंभीर चेतावनी मानते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बारिश या गरज-चमक के दौरान घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

दोनों मृतकों की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गोंडा आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों को लेकर गांव के लोग सदमे में हैं। प्रशासन ने मृतकों के घर जाकर संवेदना व्यक्त की है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

गोंडा आकाशीय बिजली गिरने से मौत
गोंडा में पहली बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आए ग्रामीण

गौरतलब है कि बीते वर्षों में भी गोंडा आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें जनहानि हुई थी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और अधिक बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है, ऐसे में यह नितांत आवश्यक हो गया है कि नागरिक सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश: सभी 7 लोगों की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular