Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यMurder: दीवान से अवैध संबंध में मां ने किया ‘ममता’ का खून

Murder: दीवान से अवैध संबंध में मां ने किया ‘ममता’ का खून

कई साल से मायके में रह रही थी मां; रविवार को मिलने आया था बेटा

मां ने प्रेमी के कट्टे से सीधे सीने पर वार करके किया बेटे की हत्या

राज्य डेस्क

भोपाल, 16 जून 2025: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। एक मां ने अपने ही 18 साल के बेटे की हत्या कर दी। बेटे की हत्या का कारण मां के अवैध संबंध थे, जिनका खुलासा बेटे के सामने होने पर विवाद बढ़ गया। आरोपी मां ने अपने प्रेमी से देशी कट्टा लेकर बेटे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन दोनों फरार हैं।

बेटे की हत्या: कैसे हुआ यह हृदयविदारक हादसा?
घटना 14 जून 2025 को धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के टकारी गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, ईडी बाई, पति करणसिंह चौगड़, पिछले तीन-चार साल से अपने पति और बेटे को छोड़कर मायके में रह रही थी। इस दौरान उसके दीवान सिंह, पिता रामसिंह चौगड़, के साथ अवैध संबंध थे। रविवार को ईडी बाई का बेटा इकेश (18), पिता करण सिंह चौगड़, जो भोरकुंडिया (थाना राणापुर) का निवासी था, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने टकारी गांव पहुंचा।

इकेश को पता चला कि उसकी मां खेत पर है। वह वहां गया तो उसने मां को दीवान सिंह के साथ देख लिया। इससे नाराज इकेश और उसकी मां के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि ईडी बाई ने अपने प्रेमी दीवान से देशी कट्टा मांगा और अपने ही बेटे पर गोली चला दी। गोली के छर्रे इकेश की कनपटी, गले और सीने में लगे, जिससे वह तड़पकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस निर्मम बेटे की हत्या ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश: सभी 7 लोगों की मौत

दोस्त और रिश्तेदारों में मचा हड़कंप
इकेश के साथ आए दोस्त और रिश्तेदार इस खौफनाक मंजर को देखकर घबरा गए और मौके से भाग खड़े हुए। बाद में उन्होंने फोन पर इकेश के पिता करणसिंह को इस दुखद घटना की सूचना दी। खबर फैलते ही टकारी गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। इस बीच, आरोपी मां ईडी बाई और उसका प्रेमी दीवान सिंह मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई: बेटे की हत्या का केस दर्ज
सूचना मिलते ही बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही, आरोपी मां ईडी बाई और उसके प्रेमी दीवान सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 1(5), और 25(1) के तहत मामला दर्ज किया। कुक्षी SDOP सुनील गुप्ता और थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “बेटे की हत्या के इस मामले में दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें: Indrayani river पर बना पुल ढहा, 5 पर्यटकों की मौत, 38 लापता

बेटे की हत्या ने उठाए सामाजिक सवाल
इस घटना ने न केवल धार जिले को झकझोर दिया, बल्कि समाज में मां-बेटे के रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर दिए। एक मां, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए जानी जाती है, वह अपने अवैध संबंधों को बचाने के लिए बेटे की हत्या जैसा जघन्य अपराध कैसे कर सकती है? ग्रामीणों का कहना है कि ईडी बाई के मायके में रहने और दीवान सिंह के साथ उसके संबंधों की चर्चा पहले भी होती थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह मामला इतना भयावह मोड़ ले लेगा।

पुलिस की चुनौती: फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती दोनों फरार आरोपियों को पकड़ना है। SDOP सुनील गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। बेटे की हत्या के इस मामले ने स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी।

समाज में बढ़ते अपराध और नैतिक पतन
यह घटना मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराधों और नैतिक पतन का एक और उदाहरण है। बेटे की हत्या जैसी घटनाएं समाज के सामने कई सवाल खड़े करती हैं। क्या रिश्तों की पवित्रता अब खत्म हो रही है? क्या अवैध संबंधों के लिए लोग इतना नीचे गिर सकते हैं कि अपने ही खून का गला घोंट दें? इस घटना ने समाज को आत्ममंथन के लिए मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Landslide Incident: मथुरा में टीला खिसकने से 7 मकान धराशायी, 3 की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular