Wednesday, July 16, 2025
HomeTrending Nowकेदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश: सभी 7 लोगों की मौत

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश: सभी 7 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। उत्तराखंड में रविवार तड़के हुए केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना का संभावित कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने बताया कि दुर्घटना स्थल दुर्गम और सघन वन क्षेत्र में स्थित है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने बताया कि हादसे का स्थान अत्यंत दूरस्थ क्षेत्र में है।

चूंकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घाटी में मौसम की स्थिति को देखते हुए हमारी शटल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। लगभग सभी हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे।

सोनिका, सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण

‘गायब’ हुआ हेलिकॉप्टर

यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था जब यह गौरीकुंड क्षेत्र में लापता हो गया। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन द्वारा संचालित बेल 407 वीटी-बीकेए था, जो ‘श्री केदारनाथ जी – आर्यन हेलीपैड, गुप्तकाशी’ सेक्टर पर उड़ान भर रहा था। आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ में श्रद्धालुओं को छोड़ने के बाद गुप्तकाशी लौट रहा था।

हेलिकॉप्टर ने सुबह 05:10 बजे गुप्तकाशी से उड़ान भरी और 05:18 बजे श्री केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद हेलिकॉप्टर ने 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए दोबारा उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लगभग 5:30 बजे हमें सूचना मिली कि एक हेलिकॉप्टर, जो श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था, लापता हो गया है। कुछ देर बाद सूचना मिली कि यह हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। हेलिकॉप्टर में कुल छह यात्री और एक पायलट सवार थे

सोनिका, सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण

सात लोग थे सवार

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने बताया कि हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। इनमें पायलट राजवीर, विक्रम रावत, विनोद, त्रिस्त सिंह, राजकुमार, श्रद्धा और 10 वर्षीय बच्ची राशी शामिल हैं। यात्रियों का संबंध उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से बताया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।

हमें रविवार सुबह सूचना मिली कि आर्यन एविएशन गुप्तकाशी द्वारा संचालित एक हेलिकॉप्टर, केदारनाथ से लौटते समय खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पांच श्रद्धालु, एक बच्ची और एक पायलट सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

राहुल चौबे, जिला पर्यटन अधिकारी, रुद्रप्रयाग

RELATED ARTICLES

Most Popular