Sunday, July 20, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयIsrael Iran War: तेहरान में विदेश मंत्रालय पर हमला, 100 जख्मी

Israel Iran War: तेहरान में विदेश मंत्रालय पर हमला, 100 जख्मी

ईरान के पलटवार में 5 इजराइली नागरिकों की मौत, 67 जख्मी

इंटरनेशनल डेस्क

तेहरान/तेल अवीव। पश्चिम एशिया में Israel Iran War लगातार चौथे दिन भी जारी है। इजराइल ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले इजराइली सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हुए हैं।
Israel Iran War के बीच ईरान ने भी इजराइल पर पलटवार किया है। ईरान ने सोमवार सुबह सेंट्रल इजराइल में 4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 67 घायल हुए। अब तक इजराइल में ईरानी हमलों में 20 लोग मारे गए हैं, जबकि 450 से ज्यादा घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश: सभी 7 लोगों की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular