पोषण मिशन की लापरवाहियों पर DM की वार्निंग
योजनाओं की धीमी फीडिंग पर जताई सख्त नाराजगी
पोषण मिशन में सुधार को लेकर डीएम ने कहा – अब नहीं चलेगी ढिलाई
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में पोषण मिशन के तहत चल रही योजनाओं की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पोषण मिशन के तहत लाभार्थियों की समय से फीडिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार को लेकर हर पहलू की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने पोषण मिशन के अन्तर्गत कुपोषित एवं अति-कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द पोषण श्रेणी में लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोषण मिशन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा मिशन है, जिसे प्राथमिकता पर लिया जाए।
डीएम ने सभी सीडीपीओ से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों का आधार सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराएं। पोषण मिशन की प्रत्येक योजना का प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि फील्ड में कार्य कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
यह भी पढें: फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल
फील्ड वर्क में सुस्ती पर जताई नाखुशी
जिलाधिकारी ने पोषण मिशन की फीडिंग रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान पाया कि कई ब्लॉकों में फीडिंग में लापरवाही बरती गई है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि अगली बैठक तक फीडिंग की प्रगति संतोषजनक नहीं रही, तो संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की भी तत्काल व्यवस्था कराई जाए। ईसीसीई किट, वजन और लंबाई मापने के उपकरण, बच्चों के लिए खिलौने, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ शौचालय की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
जिओ टैगिंग और आधार नामांकन पर भी जोर
बैठक में पोषण मिशन के अन्तर्गत चल रहे आधार नामांकन कार्य और आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग की धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई गई। डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि शेष बचे नामांकन कार्य को अभियान चलाकर पूरा कराया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग को प्राथमिकता दी जाए, जिससे इन केंद्रों का ट्रैकिंग एवं मूल्यांकन और पारदर्शी हो सके।
यह भी पढें: आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला : DM की सख्ती से इस्तीफे शुरू
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पर विशेष ध्यान
पोषण मिशन की समीक्षा में डीएम ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति पर भी गहरी नजर डाली। उन्होंने निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आदर्श केंद्र केवल भवन नहीं, बल्कि पूरे पोषण मिशन के प्रभावशील क्रियान्वयन का प्रमाण होने चाहिए।
एनीमिया मुक्त भारत और मैम चिन्हित बच्चों पर विशेष समीक्षा
बैठक में एनीमिया मुक्त भारत अभियान और मैम (Moderate Acute Malnourished) बच्चों के पोषण सुधार पर भी विशेष चर्चा हुई। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि चिन्हित बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच और पोषण पूरकता के लिए सतत निगरानी रखी जाए। पोषण मिशन के तहत इन्हें शीघ्र सामान्य पोषण श्रेणी में लाने की ठोस रणनीति बनाई जाए।
यह भी पढें: योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
हर लाभार्थी तक पहुंचे पोषण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि पोषण मिशन के माध्यम से जिले में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य मानकों में सुधार लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा, यूनिसेफ संस्था के प्रतिनिधि, सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर और अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। पोषण मिशन की प्रत्येक योजना की बिंदुवार समीक्षा कर कार्यों की गति बढ़ाने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने अंत में सभी विभागों को आगाह करते हुए कहा कि पोषण मिशन पर जिलाधिकारी कार्यालय की सीधी नजर है। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब आंकड़ों की बाजीगरी नहीं, जमीनी परिणाम देखने की जरूरत है।
यह भी पढें: हिंदू बनकर शादी करने की कोशिश नाकाम!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com