Thursday, November 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाअलंकरण समारोह में प्रतिभाओं को मिला Inspiring मंच

अलंकरण समारोह में प्रतिभाओं को मिला Inspiring मंच

बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं ऐसे अलंकरण समारोह-प्रतिभा सिंह

अलंकरण समारोह में अमरीश को हेड बॉय तथा आराध्या को हेड गर्ल का खिताब

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर में वर्तमान शिक्षा सत्र का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी हाउस के चयनित बच्चों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। अमरीश जायसवाल को हेड बॉय तथा आराध्या पाण्डेय को हेड गर्ल चुना गया। इसी के साथ तेजस्वी सिंह और अंश शुक्ला को स्पोर्ट्स कैप्टन आंचल यादव और मनस्वी मिश्रा को कल्चरल कैप्टन तथा अनन्या सिंह और हिमांशु मिश्रा को डिसिप्लिन कैप्टन चुना गया।

अलंकरण समारोह में प्रतिभाओं को मिला Inspiring मंच

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के अलंकरण समारोह बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भी प्रारंभिक स्तर पर विकसित होना चाहिए, और इस दिशा में विद्यालय की यह पहल प्रशंसनीय है। श्रीमती सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन देने की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस आयोजन के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

अलंकरण समारोह में प्रतिभाओं को मिला Inspiring मंच

यह भी पढें: Illegal Mining: गोंडा में जब्त हुई JCB और 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली

अलंकरण समारोह की विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता ने बच्चों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को एक सुयोग्य नागरिक के सभी गुणों को समझाते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है और एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में इसकी भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करते हैं, बल्कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की प्रगति को देखने का अवसर देते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा कहा कि जो बच्चे आज सम्मानित हो रहे हैं, वे आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। उन्होंने स्कूल स्टाफ को बच्चों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहा।

अलंकरण समारोह में प्रतिभाओं को मिला Inspiring मंच

यह भी पढें: Senthil Balaji को SC की धमकी: इस्तीफा दो या जेल जाओ

अलंकरण समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दानिश ने बच्चों को उनके उत्तरदायित्व के महत्व को समझाया और उनके अनुशासन और कार्य क्षमता की बहुत सराहना की। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन की बार-बार प्रशंसा की। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रेरणादायी नृत्य, गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती जेरार्ड आनंद ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चयनित सभी छात्राओं के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। अलंकरण समारोह में वत्सल सिंह, इंशा नईम, प्रेक्षा वशिष्ठ, रजनी मिश्रा, दर्पण कालिया, प्रशांत मिश्रा, फैलीशिया मेरी, गौरव उपाध्याय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

अलंकरण समारोह में प्रतिभाओं को मिला Inspiring मंच

यह भी पढें: Pahalgam Attack : जल्द ही ऐसा जवाब देंगे कि दुनिया देखेगी…..

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular