सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत के बगल पड़ी जमीन पर दबंग कर रहे थे अवैध कब्ज़ा
संवाददाता
गोंडा, 15 जून 2025: Land Mafia Crackdown ने गोंडा के बभनजोत में भू-माफियाओं की साजिश को नाकाम कर दिया। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बभनजोत की करोड़ों की खाली पड़ी जमीन और जर्जर भवन पर भू-माफियाओं ने कब्जा करने की कोशिश की। क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा की तत्परता और पुलिस की सख्ती से इस अवैध कब्जे को रोक दिया गया। विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भू-माफियाओं की करोड़ों की जमीन पर नजर
मामले की शुरुआत तब हुई जब गौरा-चौकी कस्बे में स्थित पीएचसी बभनजोत की खाली जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा शुरू किया। भू-माफिया इसरार अहमद और उनके साथियों ने जेसीबी, ईंट, मौरंग और गिट्टी का इस्तेमाल कर नींव खोदना शुरू किया। यह कब्जा दो-तीन दिनों से चल रहा था। रविवार को स्थानीय लोगों ने विधायक प्रभात वर्मा को इसकी सूचना दी।
विधायक का त्वरित एक्शन, एसडीएम के आदेश पर रुका निर्माण
प्रकरण में विधायक प्रभात वर्मा ने बिना समय गंवाए अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर कब्जेदारों से जवाब मांगा। कब्जेदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। विधायक ने तुरंत एसडीएम मनकापुर अवनीश त्रिपाठी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। एसडीएम के आदेश पर खोदारे थाना प्रभारी प्रबोध कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। Land Mafia Crackdown के तहत अवैध निर्माण को तत्काल रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: Helicopter Crash: केदारनाथ रूट पर भयावह हादसा
सीएमओ पर गंभीर आरोप, मिलीभगत का दावा
Land Mafia Crackdown के दौरान विधायक प्रभात वर्मा ने गोंडा सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएमओ की मिलीभगत से भू-माफिया करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। वर्मा ने चेतावनी दी कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसी हिमाकत बर्दाश्त नहीं होगी। Land Mafia Crackdown में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस की सक्रियता से निर्माण कार्य पर रोक
Land Mafia Crackdown में खोदारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। अगर स्वास्थ्य विभाग इस मामले में मुकदमा दर्ज कराता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मौके पर मौजूद भू-माफियाओं को चेतावनी दी। Land Mafia Crackdown ने क्षेत्र में भू-माफियाओं के हौसले पस्त किए।
यह भी पढ़ें: Landslide Incident: मथुरा में टीला खिसकने से 7 मकान धराशायी, 3 की मौत

योगी सरकार की नीति- भू-माफियाओं पर शिकंजा
Land Mafia Crackdown योगी आदित्यनाथ सरकार की भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि सरकार सरकारी जमीन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। Land Mafia Crackdown ने अन्य भू-माफियाओं के लिए भी सख्त संदेश दिया।
जर्जर भवन का क्या होगा?
Land Mafia Crackdown ने पीएचसी बभनजोत के जर्जर भवन और खाली जमीन की सुरक्षा पर सवाल उठाए। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी सरकारी संपत्तियों की निगरानी बढ़ानी होगी। प्रशासन को जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण या उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। Land Mafia Crackdown के बाद इस जमीन के भविष्य पर चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: Indrayani river पर बना पुल ढहा, 5 पर्यटकों की मौत, 38 लापता