तेहरान ने भी जवाबी कार्रवाई में इजराइल पर दागी ताबड़तोड़ 100 से अधिक मिसाइलें
Israel Iran Conflict के बीच सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इंटरनेशनल डेस्क
तेलअबीब/तेहरान। Israel Iran Conflict के तहत एक बार फिर मध्य-पूर्व में जिंदगी थम सी गई है। इजराइल ने शनिवार देर रात तुर्क परावस्थापित एयरस्ट्राइक की, जिसमें 78 लोगों की मौत और 350 से अधिक लोग घायल हुए। राजधानी तेहरान के कई इलाकों में धमाकों की तेज़ गूंज सुनाई दी। ईरान ने तुरंत पलटवार करते हुए 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की सीमा की ओर दागीं। समाचार एजेंसियों के मुताबिक Israel Iran Conflict के चलते इलाके में तनाव का आलम बढ़ता जा रहा है।
नेतन्याहू गुप्त बंकर में, बड़े शहरों में सायरन
Israel Iran Conflict के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सीक्रेट बंकर में शिफ्ट कर दिया गया है। दो फाइटर जेटों ने उन्हें ग्रीस की राजधानी एथेंस तक एस्कॉर्ट किया। इजराइल ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय कर दिया है और बड़े शहरों में सायरन बज रहे हैं। इस सुरक्षा वृद्धि को Israel Iran Conflict की स्थिति में एहतियाती कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ईरान पर हमला! सेना प्रमुख और परमाणु वैज्ञानिक की मौत
पिछले दिन हुए पहले हमले की याद, ड्रोन और सैन्य लक्ष्य
Israel Iran Conflict पिछले दिन यानी शुक्रवार सुबह इजराइल ने ईरान के परमाणु केंद्रों और मिलिट्री बेस को मिसाइलों से निशाना बनाया था। उस हमले में छह परमाणु वैज्ञानिकों और 20 से अधिक सैन्य कमांडरों की मौत हुई थी। Israel Iran Conflict के इस हिस्से में ईरान ने ड्रोन का जवाब दिया, जिन्हें इजराइली सेना (IDF) ने मार गिराने का दावा किया।
यह भी पढ़ें: इजराइल पर ईरान का जवाबी हमला

खामेनेई की चेतावनी, अगले चरण में बड़ा मोर्चा?
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने Israel Iran Conflict को लेकर चेतावनी दी है कि इस हमले की सजा इजराइल को भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा यह हमला जायोनिस्ट शासन के विरुद्ध बड़ा अपराध है। यह बयान सदन में तनाव बढ़ाता हुआ नजर आता है और संकेत देता है कि Israel Iran Conflict अब और गहराता जा सकता है।
वैश्विक चिंता में वृद्धि, भारत सहित कई देशों की निगाहें
Israel Iran Conflict अब सिर्फ मध्य-पूर्व तक सीमित नहीं रहा। वैश्विक स्तर इस संकट को गंभीरता से देखा जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी से इजराइली पीएम की फोन बातचीत में इसी तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा हुई है। Israel Iran Conflict के अगले दौर में अमेरिका और रूस से भी वार्ता की उम्मीद है।

ईरान ने जवाबी हमले को ट्रू प्रॉमिस 3 नाम दिया
Israel Iran Conflict के बीच ईरान ने शुक्रवार रात ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उधर, इजराइली सेना ने बताया कि उन्होंने इन मिसाइलों को इन्टरसेप्ट कर लिया है। एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें रोकने में लगी हुई है। इस बीच इसराइली नेशनल एंबुलेंस सर्विस की तरफ़ से बताया गया है कि तेल अवीव मेट्रोपॉलिटन इलाक़े में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इजराइल का ऑपरेशन राइजिंग लायन
Israel Iran Conflict इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला शुरू किया था। इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया। इसके तहत इजराइल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे। इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए।
यह भी पढ़ें: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाए जाएंगे विदेशी आक्रांता