संवाददाता
Gonda News: नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी बुधवार शाम घर से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन जब दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जांच में सामने आया कि सोनू चौहान नाम का युवक किशोरी को फोन कर घर के बाहर बुलाया था और फिर शादी का झांसा देकर लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम किशोरी की तलाश में जुटी है और आरोपी की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।

पत्रकारों पर हमला मामले में एक गिरफ्तार
Gonda News: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गढ़वार गांव में पत्रकारों पर हुए हमले ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को शर्मसार कर दिया। बीमार गायों की हालत की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को गांव के प्रधान सुभाष सिंह के भाई राकेश सिंह ने जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की और मोबाइल फोन व आईडी छीन ली। अभय प्रताप सिंह, बैजनाथ अवस्थी, रवि कनौजिया और सुधीर पांडेय पर हुए इस हमले की घटना 12 जून की दोपहर करीब 3 बजे की है।
Gonda News: विरोध करने पर अभय की शर्ट फाड़ दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में कोतवाली में पत्रकारों पर दबाव डालकर समझौते की कोशिश की गई और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस ने राकेश और सुभाष सिंह दोनों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार संगठनों ने भी इस पर गहरा आक्रोश जताया है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हुईं गोंडा की भजन गायिकाएं
Gonda News: गोंडा जिले की प्रसिद्ध भजन गायिकाएं श्रुतिका बंकू और रितिका बंकू को राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन में ’अग्र गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। दयानंद नगर निवासी बंकू सिस्टर्स के नाम से प्रसिद्ध इन गायिकाओं ने खाटू श्याम जी के दरबार में भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस सम्मेलन में देशभर से आए भजन कलाकारों ने भाग लिया था। श्रुतिका और रितिका को उनके सांस्कृतिक योगदान के लिए मंच से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि गोंडा के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें: इजराइल पर ईरान का जवाबी हमला
शौचालय में बंद मिली किशोरी
Gonda News: गोंडा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पोस्ट सर्जिकल वार्ड के पास स्थित शौचालय का दरवाजा घंटों बंद मिला और अंदर से किसी किशोरी के रोने की आवाजें आ रही थीं। सूचना पर अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हुआ। डॉक्टर दीक्षा द्विवेदी, डॉ. रजनीश सिंह व अन्य टीम ने काफी प्रयासों के बाद दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
Gonda News अंततः सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला और तत्काल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि किशोरी गुरुवार सुबह अपने घर से निकली थी और तभी से लापता थी। वह मेडिकल कॉलेज में ही कहीं छिपी थी। घटना के बाद किशोरी को मेडिकल निगरानी में भर्ती कर दिया गया है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।
दबंगों ने घर में घुसकर की पिटाई
Gonda News: परसपुर थाना क्षेत्र के बहुवन मदार माझां गांव के भुजवन पुरवा में दबंगों द्वारा एक परिवार को घर में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। प्रदीप गौतम ने बताया कि गांव के रामू यादव समेत चार लोग लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसे और तंज कसने से मना करने पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रदीप के साथ चांदनी, शांति और सालिकराम घायल हो गए।
थाने में तहरीर देने के बाद सभी घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार में घटना को लेकर भय का माहौल है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
योगी से मिलेगा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
Gonda News: सीओ कर्नलगंज सौरभ वर्मा द्वारा नगर कोतवाली में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमे को समाप्त कराने के लिए बार एसोसिएशन के पांच अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं ने पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में जुलूस निकाला था, उसी दौरान सीओ द्वारा फर्जी केस दर्ज कराया गया।
Gonda News उन्होंने आरोप लगाया कि यह मुकदमा पूर्णतः आधारहीन है और अधिवक्ताओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए दर्ज किया गया है। प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत भेंट कर पूरे घटनाक्रम की सच्चाई बताने तथा मुकदमा समाप्त कराने की मांग करेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर समय मांगा गया है। अधिवक्ताओं में इस कार्रवाई को लेकर काफी रोष है और बार एसोसिएशन इसे न्यायिक स्वतंत्रता पर हमला मान रहा है।
बाइक की टक्कर से देवर-भाभी घायल
Gonda News: मनकापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में देवर और भाभी घायल हो गए। बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर थानाक्षेत्र के गांव लौकिया ताहिर निवासी जमील अहमद अपनी भाभी साजिदा और तीन वर्षीय भतीजी को इलाज के लिए मनकापुर लाए थे। लौटते समय प्ज्प् के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे जमील और साजिदा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खनन टीम पर हमला, आठ पर केस दर्ज
Gonda News: न्वाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा गांव में बीती रात खनन टीम पर खनन माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया। खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन की अगुवाई में टीम जब अवैध खनन की सूचना पर गांव पहुंची तो देखा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बालू मिश्रित मिट्टी भरी जा रही थी। कार्रवाई शुरू करते ही हमलावरों ने टीम के सिपाही का कॉलर पकड़ लिया और धमकाते हुए वीडियो बना रहे सिपाही का मोबाइल छीनने की कोशिश की।
Gonda News हमलावर मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडर लेकर फरार हो गए। टीम ने एक हमलावर को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। घटना को लेकर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक सीताराम दूबे ने बताया कि कुल नौ ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर जब्त किए गए हैं। खनन माफिया के बढ़ते दुस्साहस से प्रशासन सकते में है।

चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी गिरफ्तार
Gonda News: कोतवाली मनकापुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्कूटी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना 9 जून को मनकापुर कस्बे की एक मोबाइल दुकान के बाहर घटी थी, जहां मनोज चौहान की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गई थी। पीड़ित ने अगले दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Gonda News: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर मनकापुर थाना प्रभारी मनोज पाठक के नेतृत्व में तकनीकी और मैनुअल जांच के बाद कौड़िया थाना क्षेत्र के बौनापुर निवासी रमेश दूबे को पकड़ा गया। उसके घर से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
किशोर की सरयू में डूबकर मौत
Gonda News: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार को 14 वर्षीय किशोर सरयू नदी में डूब गया। कौड़िया के ग्राम बेलवा भान निवासी दयाशंकर शुक्ल का पुत्र किशन अपने ननिहाल नकहा गांव आया था। यहां शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना था। कथा के लिए जल भरने दो दर्जन से अधिक वाहन सरयू तट पहुंचे थे।
Gonda News स्नान के दौरान किशन का पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर उपनिरीक्षक सरफराज खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घाघरा घाट से गोताखोरों को बुलाया गया लेकिन देर शाम तक किशोर का पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट सेवाओं में अब आएगी क्रांतिकारी तेजी-कीर्तिवर्धन
नशे में बेटे ने पिता को पीटा
Gonda News: वजीरगंज थाना क्षेत्र के जेठासी ढोढ़ियापारा गांव में नशे की हालत में बेटे ने घर में उत्पात मचा दिया। छबिलाल नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका बड़ा बेटा गुरुवार शाम को शराब पीकर घर आया और अपशब्द कहने लगा। जब उसे रोका गया, तो उसने लाठी-डंडे से पिता की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिवारजन में भय और तनाव का माहौल है।
कब्रिस्तान में लगी आग से मचा हड़कंप
Gonda News: शहर के सर्कुलर रोड स्थित कर्बला कब्रिस्तान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। कब्रिस्तान परिसर में सूखी झाड़ियां और खरपतवार होने के कारण आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कब्रिस्तान की सफाई व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।
शाखा प्रबंधक नगदी और बाइक लेकर फरार
Gonda News: नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदयालगंज स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी का शाखा प्रबंधक अभय दूबे कंपनी के 4,21,002 रुपये और एक कर्मचारी की बाइक लेकर फरार हो गया। रीजनल मैनेजर मनोज कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पुलिस वेरीफिकेशन में अनियमितता सामने आने के बाद कंपनी ने अभय को बर्खास्त कर दिया था और उसकी जगह सौरभ कुमार को नियुक्त किया गया था।
Gonda News बुधवार सुबह अभय अचानक कार्यालय आया और बड़ी चतुराई से रुपये और बाइक लेकर चला गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसका कोई पता नहीं चला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और थाना नवाबगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाए जाएंगे विदेशी आक्रांता