प्रदीप पाण्डेय
गोंडा। इटियाथोक में बिजली संकट से निदान के लिए पूर्व प्रधान दिनेश शुक्ला ने शुक्रवार को एसडीओ शेषमणि त्रिपाठी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित समाधान की मांग की। इस दौरान अवर अभियंता (जेई) अजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। क्षेत्र में ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर, जर्जर फीडर और कमजोर सप्लाई लाइनें जनता को परेशान कर रही हैं।
बिजली संकट पर पूर्व प्रधान का सख्त रुख
पूर्व प्रधान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इटियाथोक में बिजली संकट अब असहनीय हो चुका है। गर्मी के मौसम में ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल रहे हैं और लोड शेडिंग ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उन्होंने एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए 5 एमवीए क्षमता को 10 एमवीए करने की मांग रखी। साथ ही बताया कि वर्तमान में पावर हाउस में 5 एमवीए और 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड हैं।
अलग फीडर, ट्रांसफॉर्मर अपग्रेड और लोड डिवीजन की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इटियाथोक में बिजली संकट गहराता जा रहा है। यहां की आपूर्ति बलरामपुर फीडर से जुड़ी होने के कारण बार-बार बाधित हो रही है। इसके समाधान हेतु अलग फीडर की आवश्यकता बताई गई। इसके साथ ही तीन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने और ईस्ट व साउथ फीडर को छोटा करके लोड डिस्ट्रीब्यूट करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई।
यह भी पढ़ें: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाए जाएंगे विदेशी आक्रांता
विभागीय जवाबः कुछ काम पूरे, बाकी प्रक्रिया में
एसडीओ शेषमणि त्रिपाठी ने बताया कि इटियाथोक में बिजली संकट के समाधान हेतु विभाग पहले ही सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए पहले भी पत्राचार हुआ है, और वे फिर से यह मांग उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि बाजार के लिए अलग फीडर का काम लगभग पूरा हो चुका है। तीनों ट्रांसफॉर्मर की क्षमता हाल ही में बढ़ाई गई है।
रेलवे लाइन के नीचे केबल की प्रतीक्षा
एसडीओ ने बताया कि इटियाथोक में बिजली संकट के समाधान हेतु ईस्ट और साउथ फीडर की लाइन तैयार है, लेकिन रेलवे लाइन के नीचे से केबल डालने की अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलते ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे बिजली संकट में काफी कमी आने की उम्मीद है।
उपभोक्ताओं से समय पर बिल और सही कनेक्शन की अपील
एसडीओ ने कहा कि इटियाथोक में बिजली संकट के समाधान हेतु विभाग प्रयासरत है, किंतु उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय से जमा करने और एसी उपभोक्ताओं से अपनी कनेक्शन क्षमता बढ़वाने की अपील की। उनका कहना था कि इससे विभाग को सही लोड का अनुमान लगेगा और आपूर्ति को बेहतर बनाया जा सकेगा।
बिजली संकट समाधान की ओर, लेकिन चुनौतियां बाकी
इटियाथोक में बिजली संकट को लेकर पूर्व प्रधान की सक्रियता और विभाग की पहल से क्षेत्र के लोगों में थोड़ी उम्मीद जगी है। हालांकि जब तक सभी प्रस्तावित काम पूरी तरह से निष्पादित नहीं हो जाते, इटियाथोक की जनता को राहत मिलना कठिन है।
यह भी पढ़ें: टीनो बेस्ट ने स्वीकारी 500 महिलाओं से संबंध होने की बात