Wednesday, July 9, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयइजराइल पर ईरान का जवाबी हमला

इजराइल पर ईरान का जवाबी हमला

ईरान ने दागे 100 से ज्यादा ड्रोन, बंकरों में भेजे गए इजराइली नागरिक

इजराइल ने कहा-नाकाम रहा ईरान का जवाबी हमला, रास्ते में नष्ट हुए अधिकतर ड्रोन

इंटरनेशनल डेस्क

तेहरान/यरूशलेम। इजराइल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद इजराइल पर ईरान का जवाबी हमला हुआ है। इससे पूर्व आज सुबह ही इजराइली फौज ने तेहरान के पास परमाणु और सैन्य ठिकानों को तबाह किया था। इस प्रतिघात में ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन इजराइल की ओर दागे, जिनमें से अधिकतर को रास्ते में ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि हमला रोकने के बावजूद पूरे इजराइल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी एयरलाइंस ने उड़ानों पर रोक लगाई है और अस्पतालों को अंडरग्राउंड शिफ्ट कर दिया गया है।

कोई भी इजराइली सीमा में नहीं घुस पाया
इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के अनुसार, ईरान का जवाबी हमला अत्यधिक योजनाबद्ध था और इसमें करीब 100 आत्मघाती ड्रोन शामिल थे। हालांकि इजराइली फाइटर जेट्स और एंटी एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें सीमा के भीतर आने से पहले ही हवा में नष्ट कर दिया। आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन खतरा टला नहीं है।

बम शेल्टर में छिपे नागरिक, भीड़ पर पाबंदी जारी
इजराइली होम फ्रंट कमांड ने कहा कि ईरान का जवाबी हमला जितना बड़ा था, उसका असर उससे भी बड़ा है। बम शेल्टर के बाहर निकलने की अनुमति अब दी जा चुकी है, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगाने पर रोक बरकरार है। इजराइल में डर का माहौल है, खासकर उन शहरों में जहां ड्रोन संभावित रूप से पहुंच सकते थे।

यह भी पढ़ें: 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से अयोध्या में हड़कंप!

एल अल और अर्किया एयरलाइंस ने सभी विमानों को देश से बाहर भेजा
ईरान के जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए इजराइल की दो प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों एल अल और अर्किया ने अपने सभी विमानों को देश से बाहर भेज दिया है। बेन गुरियन एयरपोर्ट से विमानों को बिना यात्रियों के साइप्रस और यूरोप के विभिन्न देशों की ओर रवाना किया गया। फिलहाल एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

अस्पताल भी अंडरग्राउंड सेंटर्स में
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए सभी अस्पतालों को अंडरग्राउंड सेंटर्स में शिफ्ट कर दिया है। ईरान का जवाबी हमला इतना बड़ा था कि नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे केवल बेहद आपात स्थिति में ही अस्पताल जाएं। अन्यथा घर में ही रहें।

ईरान बोला-यह शुरुआत है, अब इजराइल को चैन से नहीं रहने देंगे
ईरान का जवाबी हमला केवल बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि ईरानी नेतृत्व की खुली चेतावनी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने कहा है कि इजराइल को उसके हर हमले की सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सेना शांत नहीं बैठेगी और यह संघर्ष अब रुकने वाला नहीं है।

इजराइल पर ईरान का जवाबी हमला
ईरान पर इजराइल द्वारा किए गए हमले के बाद राहत एवं बचाव दल।

यह भी पढ़ें: दो बहनों की साथ में गुमशुदगी, सुरक्षा एजेंसियां सन्न

हमला रोकने के बाद भी डरा इजराइल
हालांकि ईरान के जवाबी हमले को आईडीएफ ने तकनीकी श्रेष्ठता से विफल कर दिया, फिर भी इजराइल ने सभी युद्धक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा गया है और ड्रोन रोधी प्रणाली को देशभर में सक्रिय कर दिया गया है।

पश्चिमी एशिया पर युद्ध के बादल, वैश्विक बिरादरी चिंतित
ईरान का जवाबी हमला वैश्विक कूटनीति के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और चीन सहित कई देशों ने संयम बरतने की अपील की है। आईडीएफ ने इस हमले में मारे गए परमाणु वैज्ञानिकों के कारण परमाणु शांति पर खतरे की आशंका जताई है।

हमले से कुछ घंटे पहले इजराइल ने किए थे तेहरान पर एयरस्ट्राइक
इस पूरे घटनाक्रम से पहले इजराइल ने ईरान के छह सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, जिनमें चार परमाणु प्रतिष्ठान शामिल थे। इस हमले में आईआरजीसी कमांडर हुसैन सलामी, दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक और आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी की मौत की पुष्टि हुई है। उसके कुछ ही घंटे बाद ईरान का जवाबी हमला सामने आया।

यह भी पढ़ें: ईरान पर हमला! सेना प्रमुख और परमाणु वैज्ञानिक की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular