Wednesday, July 16, 2025
Homeमंडलअयोध्या मंडल4 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से अयोध्या में हड़कंप!

4 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से अयोध्या में हड़कंप!

स्वास्थ्य महकमा सतर्क, आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

मनोज तिवारी

अयोध्या। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से एक बार फिर सतर्कता का माहौल बन गया है। 12 जून को हुई जांच में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होते ही विभाग ने तत्काल एडवाइजरी जारी कर दी है और जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए चारों मरीज शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों से संबंधित हैं, जिनमें एक महिला अस्पताल कॉलोनी में रहने वाला, दूसरा रामजन्मभूमि परिसर में तैनात रुद्रपुर निवासी, तीसरा तारुन बाजार का, और चौथा अम्बेडकरनगर का रहने वाला बताया गया है। यह सभी अब प्रशासन की निगरानी में हैं।

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग में मची हलचल
जैसे ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी। दो मरीजों को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला प्रशासन ने भी इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी है। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण फिर दस्तक दे रहा है। लोग यदि अब भी लापरवाही बरतेंगे, तो हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने खासतौर पर बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला, बुजुर्ग संक्रमित

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नई एडवाइजरी में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भीड़-भाड़ से बचें, मास्क पहनें और हैंड सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करें। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों को तत्काल जांच कराने को कहा गया है। डॉ. बनियान ने लोगों को यह भी बताया कि संक्रमण के सामान्य लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, शरीर में दर्द या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत जांच कराएं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को घर पर ही रहकर चिकित्सकीय निर्देशों का पालन करना होगा।

शादी, बाजार और भीड़ से दूरी बनाएंः सीएमओ
डॉ. बनियान ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले ही एहतियात बरतना जरूरी है। शादी-ब्याह या बाजार जैसे भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। यदि जाना अनिवार्य हो, तो मास्क पहनें, हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें और दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जो आदतें लोगों ने सीखी थीं कृ उन्हें फिर से अपनाने की जरूरत है। खासकर बुजुर्ग, शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज अतिरिक्त सावधानी बरतें। यह सभी दिशा-निर्देश इसलिए आवश्यक हैं ताकि अयोध्या में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या न बढ़े।

यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: भीषण हादसे से 260 की दर्दनाक मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular