अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Gujrat Plane Crash पर जताया गहरा दुख
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। Gujrat Plane Crash गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ़ के कुछ ही मिनटों बाद विमान हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण त्रासदी में अब तक 260 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के बाद मौके पर भयावह मंजर देखा गया, जब विमान एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया और उसमें भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस विमान हादसे में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा।
टेकऑफ़ के 1 मिनट बाद ही मौत का मंजर
Gujrat Plane Crash शनिवार सुबह तब हुआ, जब फ्लाइट अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के एक मिनट बाद रिहायशी इलाके में जा गिरी। 242 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स को लेकर उड़ रही यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान असंतुलित हुआ और एक मेडिकल स्टाफ हॉस्टल से टकरा गया। हादसे में हॉस्टल के कुछ कर्मचारी और आसपास के लोग भी मारे गए।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्यांकाड में पुलिस का दावा-राज है मास्टर माइंड
विमान हादसा : गुजरात के पूर्व सीएम की भी मौत
Gujrat Plane Crash में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का नाम भी सामने आया है। राज्य प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से उनकी मौत की पुष्टि की गई है। पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।
मौके से ब्लैक बॉक्स बरामद
रेस्क्यू टीम ने Gujrat Plane Crash के स्थान से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है, जो जांच के लिए अहम साक्ष्य साबित होगा। जांच एजेंसियों का मानना है कि तकनीकी खराबी या पायलट की चूक इस हादसे की वजह हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
राहत कार्य जारी, शिनाख्त में डीएनए टेस्ट
Gujrat Plane Crash के बाद एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एयरपोर्ट अथॉरिटी और लोकल पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। विमान हादसा इतना भयावह था कि शवों की शिनाख्त में मुश्किलें आ रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1000 से अधिक डीएनए सैंपल लिए जा सकते हैं, ताकि पीड़ितों की पहचान हो सके।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत की आशंका, 133 शव बरामद

जांच में जुटी NTSB और AAIB
Gujrat Plane Crash की गंभीरता को देखते हुए अब अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और भारत की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) संयुक्त रूप से जांच करेंगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान के इंजन में असामान्य कंपन की रिपोर्ट मिली थी, जिसकी पुष्टि ब्लैक बॉक्स से हो सकती है।
ट्रंप और मोदी ने जताया गहरा शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Gujrat Plane Crash पर गहरा दुख जताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को राहत कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: 5 मिनट में फ्लाईट तबाह, ब्लैक बॉक्स बनेगा जांच की कुंजी
पीएम मोदी ने दिए जांच के निर्देश
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि यह विमान हादसा बेहद दुखद और संवेदनशील मामला है। PMO ने जांच को जल्द से जल्द पूरा करने और पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।
मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा
सरकार ने Gujrat Plane Crash में मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बयान में कहा कि हादसे की जाँच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
हादसे के बाद विमानन सुरक्षा पर सवाल
Gujrat Plane Crash ने देशभर में एविएशन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और विशेषज्ञों ने एयर इंडिया और डीजीसीए से जवाब मांगा है कि ऐसा हादसा आखिर कैसे हो गया। सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ दुख और गुस्से की लहर है।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांडः मंदिर दर्शन के बहाने शादी के बाद भी सोनम रही पति से दूर!