मेघालय पुलिस ने किया राजा रघुवंशी हत्यांकाड का खुलासा
शादी से ठीक 11 दिन पहले प्लान की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझती दिख रही है। अब तक रहस्यमयी रहे इस केस में मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि राजा रघुवंशी की नवविवाहिता पत्नी सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है। उसने यह हत्या ठीक राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले ही प्लान कर दी थी।
राजा रघुवंशी की हत्या की स्क्रिप्ट पहले ही लिख दी गई थी
शादी से महज 11 दिन पहले ही राजा रघुवंशी की हत्या की पटकथा लिखी जा चुकी थी। मेघालय पुलिस के अनुसार राज कुशवाह ने इस पूरी साजिश को सोची-समझी योजना के तहत अंजाम देने की ठान ली थी। 11 मई को सोनम की शादी हुई और 23 मई को अंतिम बार राजा का संपर्क परिवार से हुआ। इसके दो दिन बाद 25-26 मई के बीच हत्या को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi मर्डर केस में Shocking खुलासे जारी
मर्डर के बाद 14 दिन तक इंदौर में ही रही सोनम
हत्या को अंजाम देने के बाद भी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम बिना किसी भय या संकोच के इंदौर में 14 दिन तक छिपी रही। 26 मई से लेकर 8 जून तक वह इंदौर में राज कुशवाह के साथ छिपी रही और फिर दोनों गाजीपुर चले गए।
17 दिन से लापता रही सोनम, गाजीपुर से हुई बरामद
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम भी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। 17 दिनों तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः 9 जून को गाजीपुर में उसे बरामद किया गया। तभी से राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांडः मंदिर दर्शन के बहाने शादी के बाद भी सोनम रही पति से दूर!
शादी के 11 दिन बाद शिलॉन्ग पहुंचे थे राजा और सोनम
11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा रघुवंशी और सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। वहां से 23 मई को राजा की आखिरी बार अपने परिवार से बातचीत हुई थी। 2 जून को जंगल में राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था, जो बुरी तरह सड़ा-गला था।
मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया हत्याकांड का खुलासा
शिलॉन्ग पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों को साझा किया गया। राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह ही था और उसे सोनम का सहयोग भी मिला। हत्या के पीछे निजी संबंधों का जाल और पूर्व प्रेम संबंध की पृष्ठभूमि स्पष्ट रूप से सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत की आशंका, 133 शव बरामद

हत्या के बाद सोनम और राज ने रचा गुप्त फरारी का प्लान
2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद से सोनम और राज फरार थे। उनका इरादा पुलिस से लंबे समय तक बच निकलने का था, लेकिन गाजीपुर से सोनम की गिरफ्तारी के साथ ही मामला पलट गया।
राजा रघुवंशी मर्डर केस ने झकझोर दी पुलिस व्यवस्था
इस केस ने पुलिस प्रशासन को भी सकते में डाल दिया। शादी के कुछ ही दिनों में किसी युवक की इतनी निर्मम हत्या और पत्नी की कथित संलिप्तता ने पूरे तंत्र को गंभीर सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। राजा रघुवंशी मर्डर केस को अब हाई-प्रोफाइल मानकर केंद्रीय एजेंसियों की निगरानी में लाने की मांग हो रही है।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: पूर्व CM समेत 240 यात्रियों की मौत, 2 बचे
सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर, सोनम को फांसी की मांग
सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। आम जनता सोनम और राज को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रही है। ट्विटर और फेसबुक पर ‘Justice for Raja Raghuvanshi’ ट्रेंड कर रहा है।
हत्या का मकसद स्पष्टः निजी संबंधों में रुकावट बन रहे थे राजा
मेघालय पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि राजा रघुवंशी का जीवित रहना सोनम और राज के पुराने प्रेम संबंधों में बाधा था। इसलिए उन्होंने न सिर्फ राजा की हत्या की योजना बनाई, बल्कि उसे सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: पांच मिनट फ्लाईट तबाह, ब्लैक बॉक्स बनेगा जांच की कुंजी