जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व जिला मंत्री कॉमरेड अब्दुल गनी के निधन पर सर्वदलीय शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह शोकसभा सीपीआई कार्यालय गोंडा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध नेता कॉमरेड सत्यनारायण तिवारी ने की, जबकि संचालन सीपीआईएम के जिला मंत्री कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने किया।
शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड अब्दुल गनी न केवल सीपीआईएम के पुराने नेता रहे, बल्कि 1962 से कर्मचारियों के आंदोलनों से भी जुड़े रहे। वे हमेशा संयुक्त संघर्षों के पक्षधर रहे और जनता के मुद्दों पर मुखर आवाज उठाते रहे। उन्हें गोंडा-लखनऊ मार्ग पर बालपुर पुल निर्माण के लिए किए गए उनके आंदोलन के लिए विशेष रूप से याद किया गया।
किसान नेता दीनानाथ त्रिपाठी ने कहा कि कॉमरेड गनी जैसे प्रतिबद्ध कम्युनिस्ट नेताओं की वजह से ही ज़मीनी आंदोलनों को दिशा मिलती रही। सीपीआईएमएल के गोंडा जिला संयोजक कॉमरेड जमाल ने उन्हें क्रांतिकारी सोच और जुझारू नेतृत्व के लिए याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बालपुर पुल आंदोलन आज भी जनसंघर्षों का उदाहरण है।
यह भी पढें: Gonda News : छात्र की हत्या से सनसनी, दोस्तों ने मारी गोली
राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामरंग चौबे, श्रमिक यूनियन के जेली यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव, ईश्वर शरण शुक्ला (जिला सचिव, सीपीआई), रघुनाथ, एसपी मिश्रा, कृष्णकांत, विनीत तिवारी, राजीव कुमार, जीपी पाल, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश कन्नौजिया सहित गोंडा के कई अन्य नेताओं ने कॉमरेड अब्दुल गनी के जीवन और संघर्षों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सभा में अभिमन्यु, मयंकर, शुभम सहित बड़ी संख्या में नागरिक, कर्मचारी और छात्र संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि कॉमरेड गनी जैसे नेताओं की कमी हमेशा खलेगी, लेकिन उनके विचार और संघर्ष आज भी आंदोलनरत लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

दीवार गिरने की घटना पर की होगी जांच, समिति गठित
गोंडा के नवाबगंज में कस्तूरबा विद्यालय में दीवार गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह घटना 14 मई की रात्रि को हुई, जिसमें विद्यालय की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन ने इसे बेहद गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।
गठित समिति में उप जिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना एवं अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग गोंडा को शामिल किया गया है। समिति को निर्देशित किया गया है कि वह सम्यक् जांच कर दोषियों की पहचान करे और उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करे।
जिलाधिकारी गोंडा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और कस्तूरबा विद्यालय नवाबगंज जैसी घटनाएं भविष्य में दोहराई न जाएं, इसके लिए सभी स्तरों पर कड़ी निगरानी आवश्यक है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि समिति को सभी निर्माण संबंधी अभिलेख तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।
यह भी पढें: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादी
इसके साथ ही गोंडा के सभी परिषदीय व आवासीय विद्यालयों की भवन संरचनाओं की स्ट्रक्चरल ऑडिट करने और जहां कहीं भी कोई जर्जर स्थिति पाई जाए, वहां तत्काल प्रयोग रोकने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रूप से हैण्डवाश यूनिट की निर्माण गुणवत्ता की तकनीकी जांच भी की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप हुए हैं या नहीं।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और यदि जांच में किसी स्तर पर दोष सिद्ध होता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनहित में गोंडा के सभी स्कूलों की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्राथमिकता तय की गई है।
25 मई तक करें ODOP प्रशिक्षण के लिए आवेदन
एक जनपद एक उत्पाद गोंडा योजना के अंतर्गत जिले के इच्छुक कारीगरों और उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण विशेषकर दाल एवं मक्का क्षेत्र में प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक लाभार्थी उद्यम विभाग की वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर 25 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
उक्त योजना एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत संचालित है, जिसके माध्यम से कौशल विकास, दक्षता निर्माण, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किया जाएगा। इस बार गोंडा जनपद में खाद्य प्रसंस्करण (दाल एवं मक्का) को ओडीओपी उत्पाद के रूप में चिह्नित किया गया है और शासन ने 400 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है।
यह भी पढें: Hardoi Road Accident : 6 की दर्दनाक मौत
गोंडा के उपायुक्त उद्योग बाबू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र, दोनों के कारीगरों और सूक्ष्म उद्यमियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। चयनित लाभार्थियों को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें उन्हें आधुनिक तकनीकों के साथ उपयोगी टूलकिट भी वितरित की जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और वह गोंडा जनपद का निवासी होना चाहिए। पात्र लाभार्थियों को ओडीओपी वित्त पोषण योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से अनुदान युक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, गोंडा के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
एसडीएम को हटाने को लेकर अधिवक्ता आंदोलित
गोंडा जिले के करनैलगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। बार एसोसिएशन करनैलगंज की एक आपात बैठक अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से एसडीएम को हटाने की मांग उठी। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी का व्यवहार अमर्यादित है और इससे न्यायिक कार्यों में बाधा आ रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 मई से अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। बार अध्यक्ष और मंत्री आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। जिलाधिकारी गोंडा को भेजे ज्ञापन में उपजिलाधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की गई है।
यह भी पढें:चीन-तुर्की के खिलाफ भारत की डिजिटल स्ट्राइक!
धमकाने का मुकदमा दर्ज
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला पठान पुरवा निवासी नौसाद ने पुराने विवाद को लेकर चार लोगों पर अभद्र भाषा प्रयोग करने और धमकाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि इस संबंध में पठान पुरवा के हमीद, नसीम, शमीम तथा अयोध्यापुरवा राजापुर के मुकदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
शांतिभंग की आशंका में 10 का चालान
गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न ग्राम पंचायतों से दस लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद करते हुए उपजिलाधिकारी तरबगंज के न्यायालय भेजा है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र के अनुसार जिन व्यक्तियों को पाबंद किया गया है, उनमें महादेवा निवासी हरिप्रसाद गोस्वामी, राम अशोक, धर्मराज, राजकुमार, रामतेज, सुभाष, विकास, लालमन, महेश तथा नगवा निवासी सूर्यनाथ पांडेय शामिल हैं।
यह भी पढें: अब ड्रोन के झुंड को रोकेगा ‘भार्गवास्त्र’
कौन बनेगा चैंपियन प्रतियोगिता आयोजित
गोंडा जिले में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन भी चर्चा में रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर में आयोजित ‘कौन बनेगा चैम्पियन’ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विभू तिवारी और रंजना संयुक्त रूप से विजेता रहीं। वहीं सीनियर वर्ग में खुशी विश्वकर्मा ने 100 में 95 अंक प्राप्त कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 70 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 6 के यशराज तिवारी व मोनिका, कक्षा 7 के सत्यम सिंह, कृष्ण यादव व जीनत तथा कक्षा 8 के नवनीत, आदर्श व नाजरीन को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
मुर्गों से भरी पिकअप पलटी
गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर बनघुसरा पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसे में मुर्गों से भरी पिकअप पलट गई। चालक मुबीन ने बताया कि अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सभी मुर्गे मारे गए। चौकी प्रभारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, केवल चालक को मामूली चोट आई है।
अभी और खबरें शामिल की जा रही हैं।
यह भी पढें: UP News : स्लीपर बस में भीषण आग, 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com