पिता ने कहा-पुरानी रंजिश के कारण की गई छात्र की हत्या
छात्र की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कल देर रात गोली मारकर 11वीं कक्षा के छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई। मृत युवक के पिता ने उसके चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है।
दोस्त के साथ निमंत्रण पत्र वितरित करने निकला था अंशुमान
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने गुरुवार को बताया कि छात्र की हत्या का यह मामला जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र से सम्बंधित है। उन्होंने बताया कि तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के पूरे बलराज पट्टी निवासी अंशुमान सिंह (17) कल देर रात करीब 9.30 बजे गांव के बाहर एक दुकान पर गया था। तभी गांव निवासी उसका दोस्त अमानत सिंह वहां पहुंचा तथा अंशुमान से पड़ोसी गांव महरमपुर में शादी का एक निमंत्रण पत्र देने के लिए मोटर साइकिल से साथ चलने को कहा।
यह भी पढें: अपहृत युवक को पुलिस ने बचाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
रास्ते में घेरकर की गई छात्र की हत्या
एएसपी के अनुसार, गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौजूद विशेष सिंह, जतिन सिंह, राजवंत सिंह और अखिलेश सिंह ने उसे घेर लिया और मोटर साइकिल से उतार कर गोली मार छात्र की हत्या कर दी। जख्मी हालत में अंशुमान भागकर पास में ही स्थित एक मकान पर पहुंचकर पिता को फोन किया और बेहोश हो गया। एएसपी ने कहा कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान अंशुमान की मौत हो गई।
अंशुमान का मृत्यु पूर्व बयान रिकार्ड
छात्र की हत्या से महज चंद मिनट पहले अंशुमान का 13 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कहता है बिट्टू और गोलू (अमानत सिंह) ने मारा है, जतिन और विशेष भी थे। वीडियो को अंशुमान के परिजनों ने रिकॉर्ड किया था। छात्र की हत्या के मामले में इस वीडियो क्लिप को सबसे अहम सबूत माना जा रहा है।
यह भी पढें: अब ड्रोन के झुंड को रोकेगा ‘भार्गवास्त्र’

पुरानी रंजिश बनी गोंडा छात्र की हत्या का कारण
अंशुमान के पिता रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि दो साल पहले हाईस्कूल परीक्षा के दौरान जतिन और विशेष से लड़ाई हुई थी। तभी से दोनों पक्षों में तनाव था। उन्होंने जतिन, विशेष, राजवंत और अखिलेश पर छात्र की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।
पहले से थी हत्या की साजिश
अंशुमान के छोटे भाई आदित्य सिंह ने बताया कि उसे अमानत सिंह (गोलू) ने बुलाया था। उसे पहले से पता था कि भाई को मारने की योजना है। उसने कहा कि छात्र की हत्या की पुष्टि अंशुमान के खुद के आखिरी वीडियो बयान से होती है।
नामजद एफआईआर, चार टीमें गठित
एएसपी के अनुसार, मृतक के पिता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीओ तरबगंज डॉ. यूपी सिंह और नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति कायम है। गांव में पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढें: जेवर में बनेगी भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com