संवाददाता
Gonda News: रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार और देवी अवॉर्ड से सम्मानित फूल कुमारी उर्फ जूली पांडेय और उनकी टीम ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और उनकी पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल को सामाजिक कार्यों के लिए पुलिस कार्यालय में सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक गरीब बेटी की शादी कराने में दिए गए योगदान के लिए दिया गया। टीम के सदस्यों दोनों का फूल माला, बुके, मोमेंटो, शॉल और राम चरित मानस की प्रतियां देकर सम्मानित किया।
Gonda News इस अवसर पर जूली ने अपने संबोधन में कहा कि एसपी के नेतृत्व में गोंडा पुलिस द्वारा कराई गई बेटी की शादी से वह और उनकी टीम के सदस्य अभिभूत हो गए थे। तभी हम सबने ठाना था कि हम सब मिलकर सर और मैम को सम्मानित करेंगे। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि वह ऐसी घटना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। उसका निपटारा करने के बाद सबके सहयोग से शादी हुई। इस शादी में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।
Gonda News डॉ तन्वी जायसवाल ने कहा कि उस परिवार की स्थिति काफी दयनीय थी। सबके सहयोग से हम सबने शानदार शादी करवाई। इस अवसर पर हनी और सनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सीओ लाइंस शिल्पा वर्मा, प्रतिभा सिंह समेत अनेक महिला पुलिस कर्मियों के अलावा टीम जूली की सदस्य रोशनी, बबीता, रोहणी, तन्नू और सुधा पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांडः मंदिर दर्शन के बहाने शादी के बाद भी सोनम रही पति से दूर!
बाइक-कार टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
Gonda News: इटियाथोक थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में मोतीगंज के सिसवारिया निवासी जुबेर (22) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका साथी अब्दुल्ला (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। भवनियापुर चौराहे के पास बाइक और कार की टक्कर में दोनों घायल हो गए। जुबेर हाल ही में केरल से शादी के सिलसिले में घर आए थे और कुछ दिनों में वापसी की तैयारी में थे।
हादसे के बाद दोनों को खरगूपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां जुबेर को मृत घोषित कर दिया गया। अब्दुल्ला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय के अनुसार, वाहन जब्त कर लिए गए हैं और हेलमेट संबंधी जानकारी की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
गैंगस्टर को कोर्ट ने सुनाई 28 माह की सजा
Gonda News: नवाबगंज पुलिस द्वारा 2010 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में गुरुवार को विशेष न्यायाधीश निर्भय प्रकाश ने आरोपी एखलाक अहमद को दोषी करार दिया। साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने उसे 28 माह के कारावास और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। मामला महारानी पुरवा घोसियाना का है, जहां लंबे समय से ट्रायल चल रहा था। अब इस सजा से अपराधियों को कड़ा संदेश गया है।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला, बुजुर्ग संक्रमित
सड़क हादसे में एक जख्मी
Gonda News: वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर के पास गुरुवार शाम हुए एक सड़क हादसे में ऊँचवा भरहापारा निवासी सूरज द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि वह अपनी बाइक से जा रहे थे तभी किसी वाहन से टकराकर गिर पड़े। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि अभी तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हादसे के बाद लोग घटनास्थल पर जुट गए।
दहेज प्रताड़ना में पति को 10 साल की सजा
Gonda News: परसपुर क्षेत्र के जोगिया माझा खालेपुरवा में दहेज के लिए प्रताड़ित की गई किरन की आत्महत्या के मामले में आरोपी पति राजितराम गौतम को कोर्ट ने 10 साल के सश्रम कारावास और 30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। मृतका के भाई ने बाराबंकी के बड्डूपुर थाने में 2022 में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में प्रताड़ना और आत्महत्या के पर्याप्त प्रमाण मिलने पर आरोपी को दोषी ठहराया गया।
रेप आरोपी पिता को गोंडा स्टेशन से पकड़ा गया
Gonda News: असम के कोकराझार जिले की पुलिस ने नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोपी पिता को गोंडा स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी फरार था और गोंडा स्टेशन पर उसकी लोकेशन मिलने पर असम पुलिस ने आरपीएफ से संपर्क किया। इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय की अगुवाई में उसे स्टेशन से धर दबोचा गया। कोकराझार के एसपी पृथ्वीराज राजखोवा ने गोंडा आरपीएफ को प्रशंसा पत्र भेजा।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्यांकाड में पुलिस का दावा-राज है मास्टर माइंड
धमकी और ठगी का मामला
Gonda News: धानेपुर थाना क्षेत्र के धुसवा गांव निवासी बकरीदी ने पुलिस को दी तहरीर में एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, शुकुलपुर निवासी आरोपी ने जमीन देने का झांसा देकर किस्तों में छह लाख रुपये ले लिए, लेकिन अब वह न तो जमीन दे रहा है और न ही रकम लौटा रहा है। इसके विपरीत, आरोपी पीड़ित को 16 लाख रुपये का कर्जदार बताकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
Gonda News बकरीदी का कहना है कि उसने किसी बैंक से कोई ऋण नहीं लिया, बावजूद इसके आरोपी उसे मुकदमे में फंसाने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे रहा है। आरोपी फिर पीड़ित के घर पहुंचा और मारपीट की चेतावनी दी। बकरीदी का कहना है कि आरोपी फोन पर भी लगातार धमकियां दे रहा है। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक जय हिंद को सौंपी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गरीब परिवार के उत्पीड़न की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचारी दरोगा निलंबित
Gonda News: भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत एंटी करप्शन टीम ने धानेपुर क्षेत्र के दरोगा अंकित कुमार यादव को रिश्वत लेते पकड़ा और गोरखपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया। एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तीन वर्षों में देवीपाटन मंडल से 22 भ्रष्ट अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और विद्युत विभाग के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: भीषण हादसे से 260 की दर्दनाक मौत

मच्छरदानी के अंदर बैठकर छात्रों ने जताई नाराजगी
Gonda News: कलेक्ट्रेट में गुरुवार को राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों की फीस लूट और शोषण के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। छात्र मच्छरदानी के अंदर बैठ गए और इशारों-इशारों में सरकार को बताया कि जिस तरह मच्छर खून चूसते हैं, उसी तरह प्राइवेट स्कूल संचालक किताबों, ड्रेस, ट्यूशन, क्रीड़ा शुल्क और स्कूल किट के नाम पर अभिभावकों का खून चूस रहे हैं।
Gonda News राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि मच्छरों से तो मच्छरदानी लगाकर बच सकते हैं, लेकिन इन स्कूलों की लूट से बचने के लिए कौन सी मच्छरदानी लगाएं? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है, जबकि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है। छात्र पंचायत के ज़िला महामंत्री आलोक गुप्ता ने बताया कि संगठन गांव-गांव जाकर चौपाल के ज़रिये हस्ताक्षर अभियान चला रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है।
Gonda News विरोध प्रदर्शन में शामिल अभिभावक सिद्धार्थ दुबे ने कहा, ’मेरे बच्चे का नर्सरी में नामांकन हुआ है, लेकिन जितना मैंने ग्रेजुएशन में खर्च नहीं किया, उससे कहीं अधिक तो नर्सरी की फीस भरनी पड़ रही है। आम आदमी के लिए यह महंगाई और शिक्षा दोनों में फंसा फंदा बन गया है।’ छात्र पंचायत ने स्पष्ट किया कि जब तक फीस नियंत्रण के लिए कानून नहीं बनाया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, एडवोकेट सूरज शुक्ला, प्रदीप यादव, रंजीत पांडेय, राजेश मौर्य, शुभम तिवारी और सतीश मिश्र समेत कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Gujrat Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत की आशंका, 133 शव बरामद