Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

Gonda Capsule : बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

जानकी शरण द्विवेदी

Gonda News : एक मार्मिक हादसे में रूपईडीह क्षेत्र के बरही गांव निवासी युवक की जान चली गई। गुरुवार देर रात वह बाइक से अपनी बहन के यहां संस्कार कार्यक्रम में निमंत्रण देकर लौट रहा था, तभी परिवहन विभाग की रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक को तत्काल गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Gonda News : नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, कौड़िया पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है और बहन के घर का माहौल मातम में बदल गया है। एक तरफ जहां घर में खुशी का माहौल होना था, वहीं दूसरी ओर यह हादसा गहरे दुःख में बदल गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

बिना लाइसेंस डेयरी को एफएसडीए ने किया सील
Gonda News : कर्नलगंज के पिपरी गांव में स्थित एवर फ्रेश एंड मिल्क प्रोडक्ट नामक दूध अवशीतन केंद्र को शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने सील कर दिया। यह डेयरी बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थी और बुलंदशहर निवासी साजिउद्दीन इसके मालिक बताए गए हैं।एफएसडीए के असिस्टेंट कमिश्नर द्वितीय अजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष सिंह और डॉ. संजय सिंह ने छापेमारी की।

Gonda News : इस दौरान श्वेतधारा मिल्क प्रोडक्ट नामक एक अन्य डेयरी भी वहीं पर चलती पाई गई। जांच के दौरान दस्तावेजों की छानबीन में एवर फ्रेश के पास खाद्य लाइसेंस नहीं पाया गया। टीम ने मौके पर मौजूद डेयरी को सील कर दिया। डेयरी प्रबंधक लल्लन यादव ने बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि बिना लाइसेंस खाद्य इकाइयों का संचालन खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जननी सुरक्षा योजना में फंसी भुगतान प्रक्रिया
Gonda News : जननी सुरक्षा योजना की तकनीकी अड़चनों ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं की परेशानी बढ़ा दी है। योजना के तहत प्रसव के बाद मिलने वाली धनराशि भुगतान में देरी के चलते 1600 से अधिक प्रसूताओं की भुगतान राशि अटक गई है। पहले यह राशि प्रसव के एक सप्ताह के भीतर मिल जाती थी, लेकिन वित्तीय वर्ष में बदलाव के बाद अब 24 घंटे में भुगतान का निर्देश जारी हुआ है।

Gonda News : मगर तकनीकी खामियों के कारण भुगतान प्रक्रिया अटक गई है। अस्पताल का चक्कर काट रही महिलाएं और उनके परिजन मायूस हैं। महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि ‘मंतरा’ एप पर डाटा अपलोड न होने से यह समस्या आई थी। अब तकनीकी दिक्कतें दूर हो रही हैं। शुक्रवार को चार महिलाओं के खातों में राशि भेजी गई है और बाकी बकाया भुगतान भी जल्द पूरा किया जाएगा। महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उन्हें कोई असुविधा न हो।

यह भी पढें: Transfer : फिर बदले गए IAS व PCS अफसर

मानसिक आघात से ग्रस्त महिला ने की आत्महत्या
Gonda News : कर्नलगंज के गुरसड़ा गांव में शुक्रवार की भोर किरन शर्मा (60) का शव घर से कुछ दूरी पर एक बबूल के पेड़ से साड़ी से लटका हुआ मिला। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव में थीं। किरन के पुत्र राजगुरु शर्मा ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी, मंझले भाई रमाकांत गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और इलाज अहमदाबाद में चल रहा है। छोटा भाई भी अस्वस्थ है और कुछ समय पूर्व बड़ी भाभी की मृत्यु हो गई थी।
इन लगातार घटनाओं से किरन मानसिक रूप से टूट गई थीं। शुक्रवार सुबह जब वह घर में नहीं मिलीं तो खोजबीन के दौरान खेत में उनका शव मिला। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में कार्यक्रम
Gonda News : नवाबगंज नगर पालिका परिषद के सभागार में शुक्रवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रावस्ती के विधायक रामफेरन पांडेय रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम मनोहर तिवारी और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्प अर्पण कर हुई। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए लोकहितकारी कार्यों और धार्मिक सहिष्णुता पर आधारित शासन व्यवस्था की चर्चा की। इस अवसर पर बाबूलाल शास्त्री, रवि श्रीवास्तव, घनश्याम जायसवाल, संजय दूबे सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से स्थानीय जनता को लोकमाता के विचारों और कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया।

सड़क सुरक्षा पर सख्त हुई डीएम नेहा शर्मा
Gonda News : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यातायात सुधार और विशेषकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने संबंधित विभागों को ब्लैक स्पॉट्स की संयुक्त जांच करने और वहां प्रभावी चेतावनी बोर्ड, होर्डिंग व बैनर लगाने के निर्देश दिए।

Gonda News : डीएम ने अफसरों से कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट, बैक लाइट, इंडिकेटर जैसे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को भी बच्चों की सुरक्षा में सहयोग देने को कहा गया। बैठक में एडीएम आलोक कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एआरटीओ प्रशासन शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस बैठक को सड़क सुरक्षा के लिए एक गंभीर प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढें: INS विक्रांत से पणजी में गरजे राजनाथ सिंह

फांसी लगाने जा रहे युवक की PRV ने बचाई जान
Gonda News : कटरा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में शुक्रवार की सुबह एक साहसिक और मानवीय प्रयास ने युवक की जान बचा ली। विशाल अवस्थी नामक युवक अपनी मां से झगड़ने के बाद खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। घबराई मां सुनीता अवस्थी ने तुरंत 112 डायल कर मदद मांगी।

Gonda News : पीआरवी टीम के कांस्टेबल तुफैल सलमानी और होमगार्ड चालक परमानंद तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और लोहे का दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूलते युवक को नीचे उतारा। समय रहते हुई इस कार्रवाई से युवक की जान बच गई। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने युवक को समझाया और आगे ऐसा कदम न उठाने की सलाह दी। ग्रामीणों ने पुलिस के इस मानवीय प्रयास की सराहना की है। यह घटना बताती है कि समय पर कार्रवाई से जीवन बचाया जा सकता है।

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
Gonda News : कटरा बाजार क्षेत्र के कलक्टर पुरवा के निवासी ननके द्वारा थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी बहराइच जिले के विष्णु पाल से तय की गई थी। विवाह की तिथि पांच मई तय थी, लेकिन बरात तय समय तक नहीं पहुंची। जब परिजनों ने कारण पूछा तो वर पक्ष के लोगों ने पहले बुलेट मोटर साइकिल और दो लाख रुपये नकद देने की शर्त रख दी। इससे पहले भी वरीक्षा में 50 हजार रुपये और अन्य सामान दिए जा चुके थे।

परिजनों ने शादी की तैयारी में करीब पांच लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन दहेज के लोभ में विवाह से इनकार कर दिया गया। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि विष्णु पाल और दो अन्य लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोडवेज बस की टक्कर में पिता-पुत्री घायल
Gonda News : खरगूपुर के अमडोहवा निवासी कृष्ण कुमार पांडेय (50) शुक्रवार सुबह अपनी बेटी रंजना (21) को दवा दिलाने बाइक से शहर गए थे। लौटते समय पड़री शंकर काली माई स्थान के पास बहराइच की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।

यह भी पढें: Gonda Capsule : खुले में कुर्बानी और फोटो शेयर पर प्रशासन सख्त

युवक पर अपहरण का मुकदमा
Gonda News : नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशुन दासपुर निवासी अश्विनी वर्मा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

Gonda News : पीड़िता की मां ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी बेटी घर से निकली थी, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। आरोप है कि आरोपी युवक किशोरी से फोन पर बातचीत करता था और उसी ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा किया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और किशोरी की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस की विशेष टीम जांच में जुटी है।

गांधीपार्क में होगा भाकपा का 24वां जिला सम्मेलन
Gonda News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) गोंडा का 24वां जिला सम्मेलन आगामी 3 जून 2025 को गांधीपार्क टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। पार्टी जिलामंत्री कामरेड ईश्वर शरण ने एक प्रेस बयान जारी कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में संविधान आधारित मूल्यों की रक्षा और साम्प्रदायिक फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुटता का मजबूत मंच बनेगा।

Gonda News : सम्मेलन के सहमंत्री कामरेड रघुनाथ ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ स्वागत भाषण और उद्घाटन भाषण के साथ होगा। इसके उपरांत खुले सत्र में कई विशिष्ट वक्ता सामाजिक, शैक्षिक और राजनैतिक मुद्दों पर संबोधित करेंगे। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यपाल सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण मिश्रा, कृषि विशेषज्ञ अरुण मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष उजमा रासिद, सीपीआई के कौशलेंद्र पांडे, सीपीआई (एमएल) के जमाल खान, कांग्रेस नेता राम प्रताप सिंह, और पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह सम्मेलन में शामिल होंगे।

Gonda News : राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद राजस्वरूप सम्मेलन का उद्घाटन भाषण देंगे जबकि डॉ. रामचंद्र सरस व कॉमरेड राजेश तिवारी मुख्य वक्ता होंगे। खुले सत्र के बाद राजनैतिक व सांगठनिक रिपोर्ट पर बहस की जाएगी। तत्पश्चात प्रस्ताव पारित कर नई कौंसिल का गठन, सचिव का निर्वाचन और राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। अंत में अध्यक्ष द्वारा सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की जाएगी।

सफाई मित्रों को वितरित हुई किट
Gonda News : पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में पात्रों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। टाउनहॉल में हुए आयोजन में धर्मेंद्र सिंह, अनुपम प्रकाश मिश्र, विनय शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के दर्जनों पात्रों को आवास योजनाओं के प्रमाण-पत्र सौंपे गए। वहीं परसपुर में विशेष कार्यक्रम में 47 सफाई मित्रों को हेलमेट, गम बूट, दस्ताने और एप्रन वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

Gonda News : भाजपा नेता राजेश तिवारी ने लोकमाता अहिल्याबाई के न्यायप्रिय व सशक्त नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासन में धर्म और न्याय को सर्वोपरि माना। इस मौके पर विशिष्ट चेयरमैन वासुदेव सिंह, जिला मंत्री संदीप सिंह मोनू और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सामाजिक उत्थान और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरा।

यह भी पढें: ओयो को नया नाम सुझाओ और 3 लाख इनाम जीतो

भूमाफिया भोलू सिंह समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
Gonda News : नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने का संगीन मामला सामने आया है। तिवारी पुरवा निवासी विंध्यवेद्र मिश्रा उर्फ सत्यम मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने आज़ाद नगर निवासी कुख्यात भूमाफिया विजय किशोर सिंह उर्फ भोलू सिंह, उनकी पत्नी बबिता सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अक्षय सिंह और कौशिका मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता सत्यम मिश्रा का आरोप है कि इन पांचों आरोपियों ने मिलकर 26 मार्च 2025 को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उनकी ज़मीन का फर्जी बैनामा करवा लिया।

Gonda News : जांच में सामने आया कि विजय किशोर सिंह ने कौशिका मिश्रा के माध्यम से ज़मीन को अपनी पत्नी बबिता सिंह के नाम पर करवा दिया। सत्यम की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ नगर ने जांच कराई। आरोपों की पुष्टि के बाद नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी विजय किशोर सिंह पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की तह तक जाने की बात कह रही है।

अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह बलरामपुर

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular