कहा-इस बार जरूरत पड़ी तो INS विक्रांत से होती है ‘ओपनिंग’!
नेवी ने कार्रवाई की होती तो दो नहीं, चार टुकड़ों में बंटता पाक-राजनाथ सिंह
नेशनल डेस्क
पणजी। INS विक्रांत पर सवार होकर शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ा और सीधा संदेश देते हुए कहा कि यदि नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी शक्ति से कार्रवाई की होती, तो पाकिस्तान को 1971 से भी बदतर परिणाम भुगतने पड़ते। उन्होंने दो टूक कहा कि संभवतः पाकिस्तान आज चार हिस्सों में बंटा होता। अरब सागर में तैनात भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि भारत अब पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के किसी भी रूप को सहन नहीं करेगा और यदि आगे कोई उकसावे वाली कार्रवाई होती है, तो पहली जवाबी कार्रवाई भारतीय नौसेना की ओर से हो सकती है।
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘1971 इसका गवाह है कि जब भारतीय नौसेना ने कार्रवाई की थी, तो पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया था। अगर नौसेना ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी शक्ति से आगे बढ़ती, तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान चार हिस्सों में टूट जाता।’
INS विक्रांत से दी चेतावनी
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत की सहनशीलता की परीक्षा लेने का दौर खत्म हो चुका है। उन्होंने चेताया कि यदि फिर कोई हरकत हुई, तो अगली कार्रवाई की ओपनिंग भारतीय नौसेना करेगी। उन्होंने नौसेना की मौन लेकिन प्रभावशाली भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के युद्धपोतों को उसके ही तटों तक सीमित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती, समुद्री प्रभुत्व और उच्च स्तर की तैयारी ने पाकिस्तान को भारतीय समुद्री हितों को चुनौती देने से रोके रखा। हमारी नौसेना की ताकत ने उसे डराकर रखा,’ उन्होंने जोड़ा।
यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल
‘अब तक वॉर्म-अप था, असली खेल अब शुरू होगा’
रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत पर मौजूद नौसैनिकों से संवाद करते हुए कहा, ‘अब तक जो हुआ वह सिर्फ वॉर्म-अप था। अगर पाकिस्तान फिर जुर्रत करता है, तो इस बार नेवी हरकत में आएगी और फिर पाकिस्तान का क्या होगा, यह भगवान ही जानता है।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वह सभी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा, जिनकी कल्पना पाकिस्तान ने कभी नहीं की होगी। ‘हम उन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता। अगर पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवाद की नर्सरी नहीं उखाड़ता, तो वह खुद अपने ही विनाश का कारण बनेगा,’ रक्षा मंत्री ने कहा।

आतंकवाद के खिलाफ हम कुछ भी करने को तैयार-राजनाथ
INS विक्रांत पर सवार राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं है, बल्कि यह भारत का आतंकवाद के खिलाफ सीधा और निर्णायक हमला है। उन्होंने कहा कि भारत अब अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढील बरतने के मूड में नहीं है। ‘हम अब हर उस तरीके को अपनाएंगे जो आतंकवाद को जड़ से खत्म करे। चाहे वह तरीका परंपरागत हो या अपरंपरागत,’ उन्होंने कहा।
यह भी पढें: ओयो को नया नाम सुझाओ और 3 लाख इनाम जीतो
नौसेना प्रमुख ने दिया भरोसा: हर चुनौती के लिए तैयार
रक्षा मंत्री के स्वागत में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए गौरव की बात है कि आप उन योद्धाओं के बीच हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की योजना को सफलतापूर्वक अमल में लाया। ऑपरेशन सिंदूर हमारी तत्परता, धैर्य और समन्वय का प्रमाण है।’ एडमिरल त्रिपाठी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री का नेतृत्व नौसेना के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है और उनके मार्गदर्शन में भारत की समुद्री शक्ति और भी मजबूत होगी।
क्या है INS विक्रांत
INS विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर युद्धक पोत है. इसे कोच्चि शिप यार्ड में बनाया गया. लागत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आई. समुद्र में तैरते इस विध्वंसक विमान वाहक पोत के कारण भारत की समुद्री सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब सेना और वायुसेना अपने जौहर दिखा रही थी, तब समुद्र में तैनात INS विक्रांत भी पाकिस्तान को लगातार चुनौती दे रहा था.
पहलगाम हमले के बाद अरब सागर में INS विक्रांत की तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके बंदरगाहों में ही कैद रहने पर मजबूर कर दिया था. नौसेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और टारपीडो से युद्ध अभ्यास शुरू किया. जिससे पाकिस्तानी नौसेना को आगे बढ़ने से पहले सोचना पड़ गया. शुक्रवार इसी भारत की शान इसी वॉर शिप पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक बार फिर मटियामेट करने की चेतावनी जारी की.

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com