Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यपटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल

पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल

धमाकेदार हादसा से उजड़ गए परिवार, सिस्टम पर उठे सवाल

पटाखा फैक्टरी विस्फोट में इमारत हो गई ध्वस्त, राहत और बचाव कार्य जारी

राज्य डेस्क

चंडीगढ़। पंजाब के मुक्तसर जिले में वीरवार देर रात हुआ पटाखा फैक्टरी विस्फोट एक भयावह त्रासदी में तब्दील हो गया। यह विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बठिंडा एम्स रेफर किया गया है। फैक्टरी की इमारत विस्फोट से पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई है। घटना लंबी हलके के निकटवर्ती गांव सिंघेवाला-फतूहीवाला में स्थित एक मंजूरशुदा पटाखा फैक्टरी में आधी रात के बाद करीब 12:30 बजे घटी। पटाखा फैक्टरी विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

ठेकेदार फरार, सुरक्षा इंतज़ामों पर गंभीर सवाल
बताया गया है कि पटाखा फैक्टरी विस्फोट उस समय हुआ जब फैक्टरी में रात्रि शिफ्ट के श्रमिक काम कर रहे थे। यह फैक्टरी उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राजकुमार के अधीन संचालित होती थी, जो घटना के बाद से फरार है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फैक्टरी में किस मात्रा में बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री संग्रहित थी। घटनास्थल से कार्सेर कंपनी के पटाखे और हरियाणा नंबर का एक लोडिंग वाहन भी बरामद हुआ है, जिसमें खाली बक्से भरे थे।

यह भी पढें: गांधी ने ‘प्रधानमंत्री चयन’ में कोई गलती की?

प्रवासी मजदूर बने मौत के शिकार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्टरी में दो शिफ्टों में काम करने वाले करीब 40 कर्मचारी थे, जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासी मजदूर थे। कई मजदूर अपने परिवारों के साथ पास ही झुग्गियों में रहते थे। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

कारीगर अरुण सक्सेना, जो फैक्टरी के बाहर खुले में सो रहे थे, ने बताया कि विस्फोट इतना तेज़ था कि पूरी इमारत एक झटके में ज़मीनदोज़ हो गई। कई मजदूर मलबे में दब गए और चीख-पुकार मच गई। पटाखा फैक्टरी विस्फोट की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि राहत कार्य में हाइड्रो मशीनों की मदद लेनी पड़ी।

पटाखा फैक्टरी विस्फोट में ध्वस्त इमारत
पटाखा फैक्टरी विस्फोट में ध्वस्त इमारत

राहत कार्य युद्ध स्तर पर, तीन शव मलबे से निकाले गए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह और थाना प्रभारी कर्मजीत कौर के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। वहीं, डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस फोर्स के कार्यकर्ता भी राहत कार्य में जुटे हैं। फैक्टरी मालिक तरसेम सिंह ने बताया कि यह एक मंजूरशुदा इकाई थी, लेकिन पटाखा फैक्टरी विस्फोट की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रशासन ने बताया कि मलबे से अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं और राहत कार्य जारी है।

पटाखा फैक्ट्रियों पर निगरानी तंत्र नाकाम?
इस दर्दनाक पटाखा फैक्टरी विस्फोट ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पटाखा निर्माण से जुड़ी इकाइयों पर प्रशासनिक निगरानी कितनी सख्त है। आए दिन हो रहे इस तरह के हादसे कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों की पोल खोलते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखा निर्माण में अत्यधिक सतर्कता और तकनीकी मानकों का पालन ज़रूरी है। लेकिन छोटे शहरों और गांवों में स्थित फैक्ट्रियों में अक्सर लापरवाही देखी जाती है, जिसका नतीजा जानलेवा हादसों के रूप में सामने आता है।

यह भी पढें: Shravasti News : जिले की 3 बड़ी आपराधिक घटनाएं

प्रशासन की कार्रवाई पर नजर
पटाखा फैक्टरी विस्फोट के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ठेकेदार राजकुमार की तलाश की जा रही है। इस बीच स्थानीय लोग भी प्रशासन से मुआवज़े और घायलों के समुचित इलाज की मांग कर रहे हैं। कई संगठनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत सामग्री पहुंचाई और प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

विस्फोट से हिला पंजाब, जागेगी व्यवस्था?
पटाखा फैक्टरी विस्फोट ने एक बार फिर पंजाब को झकझोर दिया है। यह केवल एक औद्योगिक दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रवासी मजदूरों के प्रति हमारी व्यवस्था की असंवेदनशीलता को भी उजागर करती है। हर बार हादसे के बाद जांच और कार्रवाई की बातें की जाती हैं, लेकिन नतीजा सिफर ही रहता है। यदि समय रहते इस प्रकार की फैक्ट्रियों की नियमित जांच, सुरक्षा मानकों की पुष्टि और श्रमिकों की सुरक्षा का प्रबंध किया गया होता, तो शायद यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था।

पटाखा फैक्टरी विस्फोट में ध्वस्त इमारत

यह भी पढें: Gonda Capsule : खुले में कुर्बानी और फोटो शेयर पर प्रशासन सख्त

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular