Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर में पहली बार होगी कथक कार्यशाला की शुरुआत

बलरामपुर में पहली बार होगी कथक कार्यशाला की शुरुआत

एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में 02 जून से शुरू होगी कथक कार्यशाला

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर। जिले में पहली बार कथक कार्यशाला अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है, जहां जिले के युवाओं और छात्राओं को शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों से परिचित कराया जाएगा। एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में 02 जून से शुरू हो रही यह सात दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कार्यशाला कला प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस कार्यशाला का आयोजन पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शास्त्रीय नृत्य को जन-जन तक विशेषकर ग्रामीण अंचलों के छात्र-छात्राओं तक पहुँचाना लक्ष्य है।

कथक कार्यशाला में निःशुल्क मिलेगा मौका
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ को यह जानकारी देते हुए बताया कि कथक कार्यशाला बलरामपुर के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी। यह कार्यशाला उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो शास्त्रीय नृत्य में रुचि रखते हैं लेकिन संसाधनों के अभाव में सीख नहीं पाते। यह कार्यशाला 02 जून से 08 जून तक चलेगी। इसका संचालन कॉलेज के मनोविज्ञान स्मार्ट कक्ष में किया जाएगा। नृत्य के साथ-साथ इसकी मुद्राओं, हस्तकों, तालों और भाव भंगिमाओं की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला प्रतिदिन डेढ़ घंटे की होगी।

कथक कार्यशाला बलरामपुर में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
कार्यशाला संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान, जो कि महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी हैं, ने बताया कि कथक कार्यशाला बलरामपुर में हिस्सा लेने के लिए सीमित सीटें निर्धारित की गई हैं। इसलिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 01 जून 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9839753879 एवं 7007335349 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यशाला में महाविद्यालय के अलावा कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं भी प्रतिभाग कर सकती हैं।

कथक कार्यशाला में प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाणपत्र
संस्थान की ओर से कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कथक संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो भविष्य में उनकी कला यात्रा को नई दिशा दे सकता है। प्रख्यात व कुशल कथक गुरु कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे। उनके माध्यम से प्रतिभागी शास्त्रीय नृत्य की उन तकनीकों को सीख पाएंगे, जो आमतौर पर केवल उच्च प्रशिक्षण संस्थानों में ही सिखाई जाती हैं।

कथक कार्यशाला के बारे में जानकारी देते कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular