बिजनेस डेस्क
नई दिल्ली। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने अपनी मूल कंपनी Oravel Stays का नाम बदलने की सार्वजनिक घोषणा कर दी है। यह कदम तब उठाया गया है जब ओयो अपने बहुप्रतीक्षित IPO (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) की तैयारियों में जुटी है। इस फैसले ने स्टार्टअप जगत में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है और कंपनी ने एक अनोखे सार्वजनिक अभियान की शुरुआत की है ‘नया नाम बताओ और तीन लाख रुपये पाओ।’
रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लोगों से ‘ओयो’ की मूल कंपनी के लिए एक नई वैश्विक पहचान सुझाने का आग्रह किया है। उनके अनुसार, यह बदलाव न केवल कागज पर एक नाम बदलने जैसा है, बल्कि एक ऐसी नई ब्रांड आइडेंटिटी गढ़ने की कोशिश है, जो भारत में जन्मी हो और विश्व के लिए बनी हो।
‘ओयो’ के इस बड़े बदलाव के पीछे की रणनीति
यह स्पष्ट है कि ओयो कंपनी अब केवल बजट होटल से आगे बढ़कर, प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशंस की ओर तेजी से अग्रसर है। रणनीति से जुड़े सूत्रों का मानना है कि जो नाम इस प्रतियोगिता में विजेता बनेगा, वही ओयो के आगामी प्रीमियम होटल ऐप का नाम भी बन सकता है। कंपनी के मुताबिक, यह बदलाव ओयो की शहरी नवाचार, आधुनिक जीवनशैली और वैश्विक उपयोगकर्ता अनुभव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। अग्रवाल ने अपने पोस्ट में कहा कि यह मूल कंपनी से जुड़ा बदलाव है, ना कि होटल श्रृंखला या अन्य उपभोक्ता उत्पादों से संबंधित।
‘नाम बताओ, इनाम पाओ’ सुनहरा मौका
अग्रवाल ने यह भी ऐलान किया कि नाम सुझाने वाले विजेता को ₹3 लाख रुपये का इनाम और उनसे सीधे मुलाकात का मौका मिलेगा। इससे यह संकेत मिलता है कि ओयो अपने समुदाय को इस बदलाव में भागीदार बनाना चाहता है। इस अभियान के जरिए कंपनी ब्रांड एंगेजमेंट को भी एक नई ऊंचाई पर ले जा रही है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग अपने सुझाव दे रहे हैं, जो कंपनी की ब्रांड वैल्यू और ग्राहकों के साथ उसके संबंधों की गहराई को दर्शाता है।
IPO से पहले ओयो की बड़ी तैयारी—निवेशकों की नजरें टिकीं
इस बदलाव के साथ ही ओयो जून में पांच प्रमुख निवेश बैंकों के साथ बैठक करने जा रही है। ये बैंक हैं:
ICICI Securities
Axis Capital
Citi
Goldman Sachs
Jefferies
इन बैंकों की बैठक सॉफ्टबैंक के लंदन स्थित ग्रोसवेनर स्ट्रीट कार्यालय में होगी। ओयो के सबसे बड़े शेयरधारक सॉफ्टबैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुमेर जुनेजा इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में ओयो की IPO रणनीति पर गहन चर्चा की जाएगी। खुद रितेश अग्रवाल और ओयो की वरिष्ठ टीम इस बैठक में शामिल रहेगी। यह कदम भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।
प्रीमियम होटल ऐप के लिए नया नाम हो सकता है निर्णायक
ओयो अब एक नई पहचान के साथ वैश्विक बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही है। कंपनी मिड-मार्केट से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक अपने ऐप को रीब्रांड कर सकती है। इस बदलाव के जरिए ओयो खुद को न केवल एक होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म, बल्कि एक इनोवेटिव ट्रैवल टेक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है।

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।