Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरएनसीसी शिविर का समापन, युवक किए गए प्रशिक्षित

एनसीसी शिविर का समापन, युवक किए गए प्रशिक्षित

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित 51वीं यूपी बटालियन एनसीसी शिविर का शुक्रवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। यह एनसीसी शिविर एक सप्ताह से अधिक समय तक चला, जिसमें प्रतिभागियों को सैन्य अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक जीवन के विविध पहलुओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं ने पूरे शिविर को उल्लासपूर्ण वातावरण में परिणत कर दिया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एपीएस पटवाल की देखरेख में इस प्रशिक्षण शिविर की सभी गतिविधियाँ कुशलतापूर्वक सम्पन्न की गईं।

सैन्य अनुशासन की गहन शिक्षा
एनसीसी शिविर में कैडेटों को पीटी, ड्रिल, फायरिंग अभ्यास, योगाभ्यास, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट जैसे विषयों का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से कैडेटों को शारीरिक दक्षता के साथ-साथ मानसिक मजबूती का भी अभ्यास कराया गया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल ने स्वयं महत्वपूर्ण सैन्य विषयों की पुनरावृत्ति करवाई और प्रशिक्षण को व्यावहारिक दृष्टिकोण से जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इन सभी गतिविधियों को कैडेट अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर नागरिक बन सकते हैं।

यह भी पढें: Transfer : फिर बदले गए IAS व PCS अफसर

एनसीसी शिविर समापन समारोह
एनसीसी शिविर समापन समारोह

खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण
एनसीसी शिविर के अंतिम दिन वॉलीबॉल और बैडमिंटन के फाइनल मैचों का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनसीसी शिविर समारोह में 48वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कपूर, डिप्टी कैम्प कमांडेंट रणयोद्ध सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता मिश्रा, तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी शिव कुमार पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने विजेता कैडेटों को पुरस्कार वितरित किए।

नेतृत्व और समन्वय का सफल उदाहरण
यह एनसीसी शिविर पूरी तरह कैम्प कमांडेंट कर्नल एपीएस पटवाल एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट रणयोद्ध सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता मिश्रा के सहयोग से न केवल शिविर की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलीं, बल्कि विद्यार्थियों की भागीदारी भी उत्साहजनक रही। शिविर की संचालन टीम में एएनओ, जेसीओ, एनसीओ, पीआई स्टाफ, केयर टेकर और सिविल स्टाफ का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने कैडेटों की दिनचर्या से लेकर प्रशिक्षण गतिविधियों तक हर मोर्चे पर सहायक की भूमिका निभाई।

कर्नल पटवाल ने अपने समापन भाषण में कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है, जो युवाओं को आत्मानुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व के गुणों से परिपूर्ण बनाती है। उन्होंने कैडेटों से आह्वान किया कि वे शिविर में सीखी गई हर बात को अपने जीवन में आत्मसात करें। यह एनसीसी शिविर बलरामपुर जिले के युवाओं के लिए न केवल एक बड़ा अवसर था, बल्कि इससे जुड़ी सैन्य शिक्षा, नेतृत्व विकास और नागरिक कर्तव्यों की समझ भी छात्रों में विकसित हुई। ऐसे शिविरों से भविष्य के सैनिकों, अधिकारियों और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण संभव होता है।

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular