शुक्रवार को एक दिवसीय भ्रमण पर बलरामपुर पहुंचे थे प्रमुख सचिव
अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। प्रमुख सचिव परिवहन तथा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अमित गुप्ता की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों पर आधारित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। यह समीक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, वित्तीय समावेशन, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे अहम क्षेत्रों की प्रगति को लेकर की गई।
प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्धारित मानकों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए और आगामी रिपोर्टिंग में ठोस सुधार दिखे। बैठक के उपरांत प्रमुख सचिव ने विकासखंड बलरामपुर के ग्राम कलवारी का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कंपोजिट विद्यालय कलवारी में फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, पुस्तक वितरण और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

यह भी पढें: Gonda Capsule : बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने स्थानीय ग्रामीणों से शिक्षा व्यवस्था पर फीडबैक भी लिया और बच्चों की उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। इसके उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र कलवारी का निरीक्षण किया, जहां अन्नप्राशन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को भोजन कराया गया। प्रमुख सचिव ने गर्भवती और धात्री महिलाओं से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण उपलब्धता की जानकारी ली।
ग्राम पंचायत सचिवालय में भी प्रमुख सचिव ने निरीक्षण कर अभिलेखों और कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इसके उपरांत प्रमुख सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया का निरीक्षण कर वहां मौजूद मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली और चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरे में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।