त्रिकोण प्रेम बना मौत का कारण, कपड़ा दिलाने के बहाने बुलाकर की गई दूल्हे की हत्या
प्रादेशिक डेस्क
रामपुर। जिले के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकाह से एक दिन पहले अपहरण कर दूल्हे की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में त्रिकोणीय प्रेम सम्बंध का मामला प्रकाश में आया है। घटना की मुख्य षड्यंत्रकारिणी, मृतक की होने वाली पत्नी गुलफशा व उसका प्रेमी अनीस सहित सभी आरोपी अभी फरार है। पुलिस शव बरामद करके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
नए कपड़े दिलाने के बहाने घर से बुलाया
मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल (35) पुत्र मुशर्रत अली का विवाह भोट थाना इलाके के धनुपुरा गांव निवासी एक युवती से तय हुआ था। निहाल की 15 जून को धनुपुरा बारात जानी थी। इस बीच 14 जून को निहाल के पास एक फोन आया। फोन करने वाले युवक ने खुद को उसका चचेरा साला बताते हुए नए कपड़ों का साइज दिलाने की बात कहकर घर से बाहर बुला लिया।
कैसे हुआ दूल्हे की हत्या का खौफनाक खेल?
इसके बाद निहाल परिजनों की इसकी जानकारी देकर बाइक पर सवार होकर दो अन्य युवकों सद्दाम और फरमान के साथ निकल गया, किंतु शाम तक घर नहीं आया। परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो कुछ हाथ नहीं आया। इसके बाद उन्होंने गंज थाने में दूल्हे की हत्या के शक जाहिर करते हुए गुमशुदगी दर्ज करवाई। सुराग के सहारे पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सद्दाम, फरमान की पहचान हुई।
यह भी पढ़ें: गोंडा आकाशीय बिजली बनी काल! 2 की मौत
गिरफ्तारी से खुला दूल्हे की हत्या का राज
पुलिस ने सद्दाम और फरमान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि निकाह से एक दिन पूर्व अपहरण कर दूल्हे की हत्या कर दी गई और उसका शव रतनपुरा जंगल में मक्के के खेत में छिपाया गया। आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने शव बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि देश में इन दिनों चर्चा का विषय बनी इंदौर की सोनम रघुवंशी से भी गुलफशा तेज निकली और निकाह से एक दिन पहले होने वाले पति की हत्या करवा दी।
दूल्हे की हत्या का मकसदः प्रेम, ईर्ष्या और छल
पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि निहाल की होने वाली पत्नी गुलफशा और सद्दाम के बीच इतने मधुर सम्बंध थे कि जब गुलफशा की शादी तय होने से सद्दाम नाराज हो गया। वह किसी भी दशा में गुलफशा को अपने से अलग नहीं होने देना चाहता था। अंत में उसने गुलफसा के परामर्श से दूल्हे की हत्या की योजना बनाकर अपने दो साथियों के सहयोग से उसे बाकायदा अंजाम तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: Air India: फ्लाइट में तकनीकी खराबी से अफरा-तफरी, कोलकाता में सुरक्षित Landing

गुलफशा और अनीस फरार, पुलिस ने किया कोर्ट रिमांड का इंतज़ार
दूल्हे की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गुलफशा और अनीस अभी फरार हैं। पुलिस ने मृत युवक के पिता नायाब शाह की तहरीर पर गुलफशा, अनीस, सद्दाम और फरमान के खिलाफ अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एसपी विद्या सागर मिश्र ने कहा कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे तक पहुंचाया जाएगा।
परिवार की व्यथा और पुलिस की चौकसी
दूल्हे की हत्या से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। विवाह की तैयारी में लगे थे जब उन्हें यह भयानक सच का सामना करना पड़ा। पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, मोबाइल डेटा व सीसीटीवी फुटेज की जांच तेज कर दी है। महिला पुलिस भी आरोपियों की तलाश में व्यस्त है।
क्या कहते हैं एसपी?
एसपी विद्यासागर मिश्र ने कहा है कि पुलिस टीम गुलफशा व अनीस को जल्द पकड़ने की हरसंभव कोशिश कर रही है। दुल्हा हत्या की पूरे मामले में कायदे से लीगल प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हरियाणा की पुलिस, दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: Murder: दीवान से अवैध संबंध में मां ने किया ‘ममता’ का खून