जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम नेहा शर्मा

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक, DM नाराज

विभाग की समीक्षा में फीडिंग की धीमी प्रगति पर जताई गंभीर चिंता

जिला स्वास्थ्य समिति के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को तत्काल सुधारने के निर्देश

संवाददाता

गोंडा। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताया और इसे सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षकों से कहा कि वे शासन की मंशा के अनुसार जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं और योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। इनमें मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, गैर-संचारी रोग, कुष्ठ नियंत्रण, अंधता निवारण, टीकाकरण, आशा इन्सेंटिव, ओपीडी-आईपीडी की स्थिति, और स्वास्थ्य केंद्रों की बेड ऑक्यूपेंसी जैसे विषय शामिल रहे। जिलाधिकारी ने योजनावार प्रगति पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि कोई भी कार्य लंबित न रहे।

यह भी पढें: योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी

उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनआरसी में बच्चों की भर्ती, आरसीएच पोर्टल फीडिंग की स्थिति और पीएम मातृ वंदना योजना के भुगतान के मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट समयसीमा में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी समझे।

जिला स्वास्थ्य समिति की इस बैठक में विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि सभी सीएचसी अधीक्षक अपने कार्यस्थल पर निवास करें, ताकि संस्थागत प्रसव और समय पर टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराया जाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों को भर्ती कर उपचार दिलाने पर जोर देते हुए उन्होंने ई-कवच पोर्टल को समय पर अपडेट करने को भी कहा।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान आगामी विश्व टीकाकरण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई, जो 24 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक चलेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान की तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं और इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सब-सेंटरों पर एएनएम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

यह भी पढें: हिंदू बनकर शादी करने की कोशिश नाकाम!

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल, डीपीओ, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सीके वर्मा, डॉ. आरपी सिंह सहित पंचायत विभाग के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं सभी सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को मिशन मोड में लागू करें और जिला प्रशासन को नियमित फीडबैक दें।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का उद्देश्य सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराना, समस्याओं की पहचान करना और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना था। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है, जिसे शीघ्र ठीक करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

यह भी पढें: पोषण मिशन की लापरवाहियों पर DM की वार्निंग

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!