अंबेडकर जयंती पर बैंक बंद

अंबेडकर जयंती पर यहां खुले रहेंगे बैंक!

कई राज्यों में 15 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

अंबेडकर जयंती के दिन कई राज्यों ने घोषित किया शुष्क दिवस

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। देश भर में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। इस साल अंबेडकर जयंती सोमवार को पड़ रही है, जिसे केंद्र सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर में भी इस दिन को छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों में बैंकिंग सेवाओं की स्थिति अलग-अलग होगी। जहां कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, वहीं कुछ में खुले रहेंगे। साथ ही, कई राज्यों ने इस दिन को शुष्क दिवस घोषित किया है।

इन राज्यों में नहीं मिलेगी बैंकिंग सुविधा
अंबेडकर जयंती के मौके पर देश के कई हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। आरबीआई की छुट्टी सूची के अनुसार, 14 अप्रैल को आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा, पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
इन राज्यों में बैंक की भौतिक शाखाएं बंद रहेंगी। हालांकि, ग्राहकों को परेशानी न हो, इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। अगर आपको इस दिन बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, तो पहले से योजना बना लें।

यह भी पढें: काशी गैंगरेपःसेक्स रैकेट का खौफनाक चेहरा उजागर

इन जगहों पर खुले रहेंगे बैंक
सभी राज्यों में अंबेडकर जयंती को लेकर एक जैसी स्थिति नहीं है। कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां 14 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। इनमें नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, नागालैंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। इन राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी। अगर आप इन क्षेत्रों में रहते हैं, तो आपको बैंक से जुड़े कार्यों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। फिर भी, यह ध्यान रखें कि छुट्टियों के दौरान केवल भौतिक शाखाएं प्रभावित होती हैं, जबकि डिजिटल सेवाएं हर स्थिति में चालू रहती हैं।

शुष्क दिवस का ऐलान, कहां-कहां लागू?
अंबेडकर जयंती के सम्मान में कई राज्यों ने 14 अप्रैल को शुष्क दिवस घोषित किया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शुष्क दिवस घोषित करने वाले प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली शामिल हैं। यह कदम डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान और उनकी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से इस नियम का पालन करने की अपील की है।

35b 1

यह भी पढें: तमिलनाडु कानून : Historic कदम से रचा इतिहास

15 अप्रैल को भी प्रभावित होंगी बैंकिंग सेवाएं
अंबेडकर जयंती के अगले दिन यानी 15 अप्रैल को भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी अलग-अलग क्षेत्रीय त्योहारों और अवसरों के कारण है। इनमें हिमाचल दिवस-हिमाचल प्रदेश, बोहाग बिहू-असम तथा बंगाली नववर्ष-पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश शामिल है। इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, 19 अप्रैल को महीने का तीसरा शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे। यह जानकारी आपके लिए अपनी बैंकिंग जरूरतों को व्यवस्थित करने में मददगार साबित होगी।

राष्ट्रीय अवकाश की मांग तेज, हस्ताक्षर अभियान शुरू
डॉ. अंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग अब जोर पकड़ रही है। डॉ. अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय बौद्ध ने इसके लिए एक बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह अभियान 13 अप्रैल की सुबह से 14 अप्रैल की शाम तक डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन, जनपथ, नई दिल्ली में चलेगा। संजय बौद्ध ने बताया कि उनका लक्ष्य एक लाख लोगों के हस्ताक्षर जुटाना है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश बनाने से बाबा साहब के योगदान को और अधिक सम्मान मिलेगा। उन्होंने डॉ. आंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले सभी लोगों से इस मुहिम में शामिल होने और इसे सफल बनाने की अपील की है।

यह भी पढें: तत्काल टिकट नियम परिवर्तन से एजेंटों को झटका

युवाओं को जागरूक करने का संदेश
संजय बौद्ध ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज जो अधिकार और सुविधाएं हमें मिली हैं, वे डॉ. आंबेडकर की देन हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब आप एडमिशन के लिए फॉर्म लेते हैं, तो आपकी श्रेणी के आधार पर सस्ता फॉर्म मिलता है। स्कूल-कॉलेज में दाखिला लेते समय श्रेणी प्रमाणपत्र लगाकर कम फीस में पढ़ाई कर पाते हैं। नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो श्रेणी प्रमाणपत्र के जरिए अवसर मिलता है। सबसे बड़ी बात, सवाल करने का अधिकार भी हमें बाबा साहब ने ही दिया।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब सब कुछ हमें डॉ. अंबेडकर ने दिया, तो उनके लिए इस लड़ाई में हम पीछे क्यों हटें? उन्होंने सभी से इस अभियान में सहयोग करने और अंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया।

देश के लिए योगदान करने का दिन
अंबेडकर जयंती न केवल एक अवकाश है, बल्कि यह देश के लिए बाबा साहब के योगदान को याद करने का अवसर भी है। इस दिन बैंक बंद रहने की स्थिति, शुष्क दिवस और राष्ट्रीय अवकाश की मांग जैसे मुद्दे इसे और खास बनाते हैं। अगर आप इस दिन कोई बैंकिंग कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने राज्य की स्थिति जरूर जांच लें। साथ ही, इस मौके पर डॉ. आंबेडकर के विचारों को अपनाकर समाज में समानता और जागरूकता लाने में योगदान दें।

35a 1

यह भी पढें: गर्भवती की मौत से उपजा बवाल

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!