Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule: आश्रम झाली धाम में हुआ विशेष योगाभ्यास

Gonda Capsule: आश्रम झाली धाम में हुआ विशेष योगाभ्यास

संवाददाता

Gonda News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आश्रम झाली धाम में परम पूज्य गुरु महाराज श्री नरसिंह दास जी के पावन सान्निध्य में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में गुरु महाराज द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को विभिन्न योगासन कराए गए और योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत खरगूपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय राजीव कुमार रस्तोगी रहे, जिन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में श्री अतुल तिवारी, अरविंद तिवारी, सुरेश कुलदीप, कृष्ण लाल चौहान, संजय मिश्रा, आज्ञाराम मौर्य, सोनू उपाध्याय, सत्यम गुप्ता, डॉ. दिनेश तिवारी, बृजेश तिवारी, सुभाष तिवारी सहित कई कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि योग केवल शरीर नहीं, आत्मा की शुद्धि और जीवनशैली सुधार का साधन है।

होप ताइक्वांडो के बच्चों ने योग से फैलाया निरोग जीवन का संदेश
Gonda News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होप ताइक्वांडो अकादमी के बच्चों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई। प्रशिक्षक गौरव उपाध्याय ने बच्चों को नियमित योग की महत्ता बताई और कहा कि योग केवल एक दिन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा होना चाहिए। रीतिशा श्रीवास्तव ने योग को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताया।

नन्हे योगियों एरिशा श्रीवास्तव, अज़लान आफ़ताब, आरुष लेले और अधिराज शर्मा ने भी योग की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे योग उन्हें हर दिन स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखता है। बच्चों ने करे योग, रहे निरोग का नारा देकर लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढें: DM को झूठी रिपोर्ट भेजकर निरस्त कराया गया ‘कोंडर’ का कार्यक्रम

महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज में भव्य योग शिविर
Gonda News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में प्रधानाचार्य एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में श्री राम सभागार में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह ने योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से इसे जीवन में नियमित रूप से अपनाने का आह्वान किया।

Gonda News योग प्रशिक्षक एवं जिला क्रीड़ा सचिव राजेश चंद्र पांडेय ने अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, कपालभाति जैसे योगासनों का अभ्यास कराया और उनकी विधियों व लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर येस बैंक सेवक संघ के शिव कुमार सिंह, एकल विद्यालय की आचार्या अंतिमा सिंह सहित अनेक शिक्षकों, अभिभावकों और सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आनंद कुमार पांडेय ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग को जन आंदोलन बनाने की बात कही।

बचपन प्ले स्कूल में नन्हें बच्चों ने योग को अपनाया
Gonda News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल में एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नन्हें बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कर योग के शारीरिक व मानसिक लाभों को आत्मसात किया। शिक्षिका दृष्टि श्रीवास्तव ने बच्चों को ताड़ासन, वज्रासन और शवासन जैसे आसान योग आसनों का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम संयोजक फरजाना खातून ने योग को प्राचीन भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। कार्यक्रम का उद्देश्य बालमन में योग के प्रति रुचि जाग्रत कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढें: Gonda News: युवक का सिर मुंडवाना पड़ा भारी, 11 के खिलाफ FIR

एलबीएस डिग्री कॉलेज में हुआ योग का महासंगम
Gonda News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न संस्थानों में योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। एलबीएस डिग्री कॉलेज, आईटीआई संस्थान व अरगा पक्षी विहार में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के नेतृत्व में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग को साकार करते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपालभाति व ध्यान का अभ्यास करवाया गया।

Gonda News एलबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आईटीआई में शिक्षक-छात्रों ने सामूहिक रूप से योग किया। पक्षी विहार में योग प्रशिक्षक अनिल भट्ट ने वन विभाग के डीएफओ व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया और कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण से हुआ। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि नियमित योग अभ्यास से नई पीढ़ी का संपूर्ण विकास संभव है और इससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है।

यह भी पढें: UP T-20 League में कर्ण शर्मा पर रिकॉर्ड दांव!

RELATED ARTICLES

Most Popular