महिला के बुलावे पर उससे मिलने पहुंचा था गांव का युवक
युवक का सिर मुंडवाना अमानवीय घटना, होगी सख्त कार्रवाई – एसपी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में युवक का सिर मुंडवाना तथा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। प्रकरण में पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि युवक का सिर मुंडवाना जैसी अमानवीय घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है, जहां बुधवार को एक महिला से मिलने पहुंचे युवक के साथ तालिबानी क्रूरता की गई। मुख्तार और इबरार समेत 11 लोगों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। बाद में उसका सिर मुंडवाया गया, और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। नगर कोतवाल ने बताया कि पीड़ित युवक मूलतः कोतवाली देहात क्षेत्र के इमिलिया मिश्र गांव का निवासी है और एक निजी बिजली कंपनी में कार्यरत है।
परिजनों के मुताबिक, युवक का कई वर्षों से एक महिला से परिचय था। महिला विधवा है और उसके तीन बच्चे हैं। अकसर वह घरेलू कार्यों हेतु युवक को बुलाती थी। बुधवार को भी उसने मायके से कुछ सामान मंगवाने के लिए युवक को बुलाया था। जैसे ही युवक बताए स्थान पर पहुंचा, पहले से मौजूद करीब एक दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और फिर मारपीट करते हुए युवक का सिर मुंडवाया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी गई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
यह भी पढें: खामेनेई ट्रम्प विवाद में खतरनाक मोड़!
गुरुवार को जब गांव वालों ने वीडियो देखा तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। युवक का सिर मुंडवाना और उसका सार्वजनिक अपमान परिजनों के लिए गहरा आघात साबित हुआ। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल नगर कोतवाली पुलिस को दी। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कुल 11 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि युवक का सिर मुंडवाना न केवल एक व्यक्तिगत अधिकारों का हनन है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए सीधी चुनौती भी है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि युवक का सिर मुंडवाना तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। मामले की जांच के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और कानून के तहत कठोर कार्रवाई होगी।
यह भी पढें: FASTag Annual Pass पर Gadkari ने की बड़ी घोषणा