Wednesday, July 9, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयखामेनेई ट्रम्प विवाद में खतरनाक मोड़!

खामेनेई ट्रम्प विवाद में खतरनाक मोड़!

ट्रंप बोले- ’गुड लक’, अगले हफ्ते कुछ बड़ा होगा

इंटरनेशल डेस्क

तेहरान/वॉशिंगटन। इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच खामेनेई ट्रम्प विवाद भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज कहा-गुड लक। अगले हफ्ते तक कुछ बड़ा होगा। इससे पूर्व ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका जंग में कूदता है, तो उसे ऐसी अपूरणीय क्षति झेलनी पड़ेगी जिसकी भरपाई नामुमकिन होगी।

इस बयान के बाद जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने इशारों में बड़ा संकेत दे दिया। उन्होंने खामेनेई की चेतावनी पर न तो खुलकर टिप्पणी की और न ही भविष्य की सैन्य योजना को स्पष्ट किया, लेकिन उनके जवाबों में छुपा संदेश काफी कुछ कहता है।

ट्रम्प का रहस्यमय जवाबः ’कोई नहीं जानता, मैं क्या करूंगा’
व्हाइट हाउस के बाहर खामेनेई ट्रम्प विवाद पर संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने वाला हूं। अगला हफ्ता बड़ा हो सकता है, शायद एक हफ्ते से भी कम वक्त में कुछ बड़ा हो सकता है।’ उन्होंने यह कहने से इंकार कर दिया कि अमेरिका ईरान पर हमला करेगा या नहीं, लेकिन उन्होंने यह जरूर जोड़ा कि अब स्थितियां पहले जैसी नहीं रहीं।

इस पर जब उनसे खामेनेई की चेतावनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ दो शब्दों में जवाब दिया ‘गुड लक’। ट्रंप के इन दो शब्दों को कूटनीतिक हलकों में एक सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP News: जगदंबिका पाल बने थे ’31 घंटे’ के CM!

आत्मसमर्पण का आह्वान और खामेनेई की प्रतिक्रिया
एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की अपील की थी। लेकिन खामेनेई ने इस आह्वान को बेतुका और धमकी भरा बताया। उन्होंने कहा कि ‘जो लोग ईरान के इतिहास और संस्कृति को जानते हैं, वे कभी भी हमसे इस तरह की भाषा में बात नहीं करते। ईरान आत्मसमर्पण करने वाला देश नहीं है।’

उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका को अगर युद्ध में शामिल होने का शौक है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की किसी भी सैन्य भागीदारी से उसे अपूरणीय क्षति पहुंचेगी।’ इसके बाद खामेनेई ट्रम्प विवाद भड़क जाने की सम्भावना बलवती हो गई है!

खामेनेई ट्रम्प विवाद के बीच अमेरिका और ईरान तनाव
खामेनेई ट्रम्प विवाद के बीच अमेरिका और ईरान तनाव

‘हम धैर्य खो चुके हैं’: ट्रंप का स्पष्ट संकेत
ट्रंप ने कहा, ‘हमारा धैर्य पहले ही जवाब दे चुका है। अब हम वही कर रहे हैं जो हमें करना चाहिए।’ उनके इस बयान को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका ईरान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है। अमेरिकी सैन्य परिसंपत्तियों को मध्य-पूर्व में सक्रिय किया जा रहा है और इजराइल को खुला समर्थन देने के संकेत भी मिलने लगे हैं।

ट्रंप की तरफ से यह भी साफ किया गया कि वह किसी अस्थायी युद्धविराम के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि वह इस संघर्ष का स्थायी अंत चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह जंग लंबी नहीं खींचनी चाहिए, इसे एक निर्णायक मोड़ पर लाना ही होगा।’

यह भी पढ़ें: UP News: अतिक्रमण हटाने गई SDM पर हमला, जान बचाकर भागी राजस्व टीम

तनावपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हालात
खामेनेई ट्रम्प विवाद ऐसे समय पर घटित हो रहा है जब इजराइल और ईरान के बीच सीधे सैन्य टकराव की स्थिति बन चुकी है। दोनों देशों के बीच हमले और प्रतिहमले की घटनाएं जारी हैं। अमेरिका का इस टकराव में प्रत्यक्ष प्रवेश हालात को और जटिल बना सकता है।

बयानबाजियों का यह सिलसिला यह दिखा रहा है कि दोनों ही पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। खामेनेई ट्रम्प की ज़ुबानी जंग अब सैन्य संघर्ष में बदलने के कगार पर है, और इसका प्रभाव न सिर्फ मध्य-पूर्व बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ सकता है।

भयानक रूप ले सकता है खामेनेई ट्रम्प विवाद
ईरान के सर्वोच्च नेता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बीच बयानबाजी ने वैश्विक स्तर पर हलचल पैदा कर दी है। खामेनेई ट्रम्प टकराव से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिनों में यह तनाव और भयानक रूप ले सकता है। दोनों देशों के नेताओं के शब्दों की सख्ती इस ओर इशारा कर रही है कि कूटनीति का दरवाजा लगभग बंद हो चला है।

यह भी पढ़ें: बार-बार समलैंगिक शादी से कांप उठा समाज!

RELATED ARTICLES

Most Popular