Gonda News: नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक हादसा सामने आया है, जहां एक मोटरसाइकिल दूसरी साइकिल से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक चालक ने सामने आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश की। बुधवार शाम करीब चार बजे दुल्लापुर गांव के ऊंचे पुरवा निवासी संतोषी देवी (50) अपने बेटे विनय निषाद के साथ बाजार जा रही थीं। कटी तिराहा के पास स्थित एक ढाबे के नजदीक उन्होंने अचानक सामने आ रहे साइकिल सवार को बचाने की कोशिश की लेकिन असंतुलित होकर दूसरी साइकिल से जा टकराए।
Gonda News: दुर्घटना में संतोषी देवी, विनय निषाद और साइकिल सवार श्याम सुंदर (60) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां संतोषी देवी की हालत गंभीर देखते हुए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है। गोंडा न्यूज में इस तरह की सड़क सुरक्षा घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं।
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gonda News: देहात कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी दीपक सिंह को पुलिस ने मल्थुआ साहजोत मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक समेत अन्य लोगों ने बृजभूषण सिंह उर्फ बल्लू सिंह से मारपीट की थी, जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
पिटाई से मौत मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
Gonda News: इटियाथोक क्षेत्र से अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है। मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल शेष मणि पाण्डेय ने बताया कि पहले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि बुधवार को सचिन पुत्र घनश्याम को भी पकड़ लिया गया। आरोपी युवक को चोर समझकर उसकी पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई से मौत की पुष्टि हुई है।
अपहरण के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
Gonda News: मोतीगंज क्षेत्र से जुड़ा गंभीर आपराधिक मामला अदालत की सख्त टिप्पणी के बाद सुर्खियों में है। अपहरण और फिरौती मांगने के दो आरोपियों की जमानत याचिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफीर अहमद ने खारिज कर दी। डीजीसी बसंत शुक्ला के अनुसार, वादी घनश्याम वर्मा के पुत्र का इनोवा गाड़ी से अपहरण किया गया था और 75,000 रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और अदालत में अभियोजन पक्ष ने मजबूत दलीलें पेश कीं।
बिजली कटौती से आक्रोशित हुए अधिवक्ता
Gonda News: बिजली व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं और आमजन का आक्रोश बुधवार को खुलकर सामने आ गया। बार एसोसिएशन सभागार में हुई आपातकालीन बैठक में अधिवक्ताओं ने सामूहिक अवकाश लेते हुए बिजली कटौती के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक की अध्यक्षता राम बुझारथ द्विवेदी और संचालन संजय सिंह ने किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौली से जनमानस त्रस्त है। आम आदमी पार्टी ने भी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार से स्थायी समाधान की मांग की।
कोचिंग जा रहे छात्र और परिजनों पर हमला, 8 के खिलाफ FIR
Gonda News: कौड़िया थाना क्षेत्र से मारपीट और धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। कोचिंग जा रहे छात्र को गांव के ही आठ लोगों ने रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा। परिजनों को सूचना देने पर वे भी हमलावरों की हिंसा का शिकार बने। पीड़ित सुनील कुमार पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने सत्य प्रकाश, चंद्र प्रकाश, बबलू, अशोक, नन्हे, प्रिंस, बृजेश व लालू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच चल रही है।
डंपर की टक्कर से टाइल्स कारीगर की मौत
Gonda News: गोंडा-बलरामपुर रोड पर सुभागपुर मोफिया गांव के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार टाइल्स कारीगर को टक्कर मार दी। महाराजगंज के विकास चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। विकास गोंडा में टाइल्स लगाने का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।
बिजली कटौती को लेकर लाइनमैन से मारपीट
Gonda News: वजीरगंज विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कर रहे लाइनमैन शक्ति सिंह से उपभोक्ता इरफान ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। अवर अभियंता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।