Saturday, July 12, 2025
Homeराज्यसनसनीखेज ‘सोनम पार्ट-2’: प्रेमी से कराई पति की हत्या

सनसनीखेज ‘सोनम पार्ट-2’: प्रेमी से कराई पति की हत्या

मासूम की गवाही ने खोली साजिश की परतें, बयां किया खौफनाक मंजर

राजस्थान के अलवर में ‘सोनम पार्ट-2’ जैसा दिल दहला देने वाला मामला आया सामने

राज्य डेस्क

जयपुर। सोनम पार्ट-2 के नाम से चर्चित यह घटना अलवर जिले के खैरली से सामने आई है, जहां 7 जून की रात पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर महज दो लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवा दी। मामला न सिर्फ क्रूरता की सीमा लांघता है, बल्कि इस प्रकरण की भयावहता तब और बढ़ जाती है जब मृतक का मासूम बेटा बताता है कि उसकी आंखों के सामने उसके पिता का गला घोंटा गया और मां सब कुछ चुपचाप देखती रही। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इंदौर के सोनम रघुवंशी की घटना इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बना है!

मासूम ने बताया कैसे मारा गया उसके सामने पिता
‘सोनम पार्ट-2’ की इस वारदात में सबसे हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब मृतक के नाबालिग बेटे ने पूरी साजिश का खुलासा किया। बच्चे के अनुसार, रात को चारपाई की आवाज से उसकी नींद खुली। देखा कि काशी अंकल (मां का प्रेमी) उसके पिता का गला दबा रहे थे और मां वहीं खड़ी थी। जब वह दौड़कर पिता को बचाने गया तो काशी ने उसे गोद में उठाकर धमकाया। उसने बताया कि मां ने किसी भी तरह से हत्या को रोकने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढें: FASTag Annual Pass पर Gadkari ने की बड़ी घोषणा

सनसनीखेज ‘सोनम पार्ट-2’: प्रेमी से कराई पति की हत्या
वीरू जाटव अपनी पत्नी अनीता के साथ!

‘सोनम पार्ट-2’ की पूरी स्क्रिप्ट मासूम की जुबानी
बच्चे ने बताया कि उसके पापा देर रात लौटे थे और मोबाइल चार्ज पर लगाने को कहा था। इसके बाद मां ने डांटते हुए उसे सोने भेज दिया। थोड़ी ही देर बाद उसने मां को दरवाजा खोलते देखा और बाहर काशी अंकल समेत चार लोग खड़े थे। वे सभी अंदर आए और कुछ ही देर में उसके पापा पर हमला कर दिया। काशी तकिए से गला दबा रहा था और मां बस देखती रही। बच्चे ने यह भी बताया कि अनिता की यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से भी उसका एक बेटा है।

‘सोनम पार्ट-2’ में पूर्व प्रेमी बना हत्यारा, पत्नी बनी सूत्रधार
पुलिस के अनुसार खैरली निवासी वीरू जाटव की पत्नी अनीता के काशी प्रजापत से अवैध संबंध थे। वीरू को जब इन संबंधों की भनक लगी तो उसने टोकना शुरू किया। इससे नाराज अनीता और काशी ने वीरू को हटाने की साजिश रच डाली। इस साजिश में दो लाख रुपये की सुपारी देकर चार लोगों के साथ मिलकर काशी ने हत्या को अंजाम दिया।

यह भी पढें: India-Pak Border को लेकर RSS का सनसनीखेज बयान

सनसनीखेज ‘सोनम पार्ट-2’: प्रेमी से कराई पति की हत्या
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी, उसका प्रेमी तथा सह हत्याभियुक्त दोस्त

हत्या के बाद भी जारी रहा ‘सोनम पार्ट-2’ का ड्रामा
8 जून की सुबह अनीता ने तबीयत बिगड़ने का नाटक किया और परिवार वालों से कहा कि वीरू की हालत खराब हो गई है। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन वीरू के भाई को शरीर पर मिले चोट के निशान और टूटे दांत देखकर शक हुआ और उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया हत्या की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिससे ‘सोनम पार्ट-2’ की साजिश का संदेह पुख्ता हो गया। सीओ कैलाश चौधरी की निगरानी में गठित विशेष टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की कड़ियों को जोड़ा। इसके बाद तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढें: Simmi Chaudhary Murder Case में प्रेमी का खौफनाक कबूलनामा

सनसनीखेज ‘सोनम पार्ट-2’: प्रेमी से कराई पति की हत्या
आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस हिरासत में

कौन-कौन गिरफ्तार?
पुलिस ने इस ‘सोनम पार्ट-2’ मामले में अनीता (पत्नी), काशीराम (प्रेमी) और सुपारी किलर बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया है। अनीता परचून की दुकान चलाती थी जबकि काशी कचौरी का ठेला लगाता था। दोनों की मुलाकात अनीता की दुकान पर हुई थी और वहीं से अवैध प्रेम संबंध की शुरुआत हुई थी, जो अब इस दिल दहला देने वाली वारदात पर जाकर खत्म हुई।

‘सोनम पार्ट-2’: समाज के लिए चेतावनी या शर्मनाक हकीकत?
इस केस ने न केवल अलवर बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। ‘सोनम पार्ट-2’ नाम से वायरल हो चुके इस हत्याकांड ने यह साबित कर दिया है कि हवस और लालच जब एक साथ साजिश रचते हैं तो पारिवारिक रिश्तों की बलि चढ़ना तय होता है।

यह भी पढें: मधुबनी कलेक्टर कार्यालय नीलामी की कगार पर!

RELATED ARTICLES

Most Popular