17.50 लाख में नोएडा किंग्स ने कर्ण शर्मा पर किया सबसे बड़ा सौदा
इकाना स्टेडियम लखनऊ में 20 या 22 अगस्त को होगा UP T-20 League का उद्घाटन
खेल डेस्क
लखनऊ। UP T-20 League के तीसरे संस्करण का बिगुल बज चुका है और इसकी नीलामी प्रक्रिया ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी लखनऊ के द सेंट्रम होटल में बुधवार को आयोजित मिनी ऑक्शन में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें उस वक्त थम गईं जब रेलवे के अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को नोएडा किंग्स ने भारी-भरकम 17.50 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। यह न सिर्फ इस सत्र की सबसे बड़ी बोली रही, बल्कि UP T-20 League के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक राशि भी है। उनका बेस प्राइस महज पांच लाख रुपये था।
युवा प्रतिभाओं पर बोली का नया रिकॉर्ड
इस बार की UP T-20 League सिर्फ नामी खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को भी भारी सम्मान मिला। मेरठ के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी, जिनका बेस प्राइस भी पांच लाख था, उन्हें मेरठ मेवरिक्स ने 16.25 लाख रुपये में खरीदा। रेलवे के प्रतिभावान विकेटकीपर उपेंद्र यादव को काशी रुद्रास ने 13.50 लाख में शामिल किया, जबकि सहारनपुर के बाएं हाथ के बल्लेबाज शोएब सिद्दिकी को लखनऊ फाल्कंस ने 10 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।
लखनऊ-कानपुर में होगा क्रिकेट महाकुंभ
UP T-20 League का आयोजन इस बार भी दो प्रमुख स्टेडियमों में किया जाएगा। उद्घाटन मुकाबला इकाना स्टेडियम, लखनऊ में 20 या 22 अगस्त को कराए जाने की संभावना है, जबकि 12 या 13 सितंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर में खिताबी टक्कर होगी। लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने बताया कि बीसीसीआई से अंतिम मंजूरी मिलते ही तारीखों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
छह टीमों पर बनी आम सहमति
हालांकि प्रारंभिक योजना सात या आठ टीमों की थी, लेकिन एक व्यापक सर्वेक्षण के बाद छह टीमों के प्रारूप पर ही सहमति बनी। इन टीमों में नोएडा किंग्स, मेरठ मेवरिक्स, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रास, गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स शामिल हैं। लीग में इस बार गोरखपुर लायंस ने 6, काशी रुद्रास ने 11, कानपुर सुपरस्टार्स ने 8, और लखनऊ फाल्कंस तथा मेरठ मेवरिक्स ने 6-6 खिलाड़ियों को खरीदा।
यह भी पढें: सलमान खान को घुटनों पर बैठकर इस हीरोइन ने किया था प्रपोज!

रेलवे खिलाड़ियों की पहली मौजूदगी
इस वर्ष की UP T-20 League नीलामी की एक और खास बात यह रही कि रेलवे के यूपी मूल निवासी खिलाड़ियों को पहली बार इस मंच पर उतारा गया। चेयरमैन डीएस चौहान ने बताया कि यह कदम बीसीसीआई की स्वीकृति के बाद संभव हो सका और इससे टूर्नामेंट का स्तर और अधिक बढ़ेगा। कर्ण शर्मा और उपेंद्र यादव जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से न केवल टीमों को मजबूती मिलेगी, बल्कि दर्शकों को भी अनुभवी प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
टैलेंट हंट से खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा अवसर
हर टीम को टैलेंट हंट कार्यक्रम के जरिए 7 उभरते क्रिकेटर अपनी टीम में जोड़ने होते हैं। पहले इन खिलाड़ियों को 1.5 लाख रुपये का मानदेय मिलता था, जिसे इस बार बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है। इससे UP T-20 League गांव-कस्बों के होनहार खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मंच बनकर उभरेगी।
सवालों से घिरी यूपी की सीनियर टीम
नीलामी के दौरान जब यूपी की सीनियर पुरुष टीम के कमजोर प्रदर्शन पर सवाल उठे, तो यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि वर्तमान में पूरा ध्यान UP T-20 League पर है और वही प्राथमिकता है।
जीशान की अनदेखी पर भी चुप्पी
पिछले संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जीशान अंसारी को सीनियर टीम में मौका न दिए जाने को लेकर जब सवाल उठाया गया, तो श्रीवास्तव ने इसे चयन समिति और कोच के विवेक का विषय बताकर टाल दिया।
यह भी पढें: नाबालिग से गैंगरेप में BJP विधायक का भतीजा गिरफ्तार