Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: योग दिवस पर कोंडर में ऐतिहासिक आयोजन!

Gonda News: योग दिवस पर कोंडर में ऐतिहासिक आयोजन!

योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर योग दिवस पर जुटेंगे हजारों लोग

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार गोंडा जिले का एक ऐतिहासिक गांव कोंडर पूरे देश का ध्यान खींच रहा है। महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली माने जाने वाले इस गांव में 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे से एक भव्य योग आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पतंजलि आश्रम के निकट कम्पोजिट विद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। इस प्रेरणास्पद आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान होंगे।

योग दिवस को बना रहे जनांदोलन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन, आयुष विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर इस आयोजन को जनांदोलन का रूप देने में जुटे हैं। पूरे जनपद में रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और बच्चों में योग के प्रति उत्साह पैदा किया जा रहा है। इन रचनात्मक माध्यमों से योग को जीवनशैली में शामिल करने का संदेश दिया जा रहा है।

‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योग दिवस
इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने गांव-गांव और नगर-नगर के सार्वजनिक स्थलों पर योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं। 1 जून से ही जनपद के सभी 16 विकास खंडों और तहसीलों में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत अधिकारी-कर्मचारी नियमित अभ्यास कर रहे हैं। स्कूलों, अस्पतालों, ब्लॉक कार्यालयों और पंचायत भवनों में योग प्रशिक्षक लगाए गए हैं।

यह भी पढें: सनसनीखेज ‘सोनम पार्ट-2’: प्रेमी से कराई पति की हत्या

योग अब पहुंचा वंचितों के द्वार
योग दिवस की भावना को सार्थक बनाते हुए एक नई पहल के तहत सरयू तटवर्ती गांवों के मल्लाह, बुनकर और दिहाड़ी मजदूर परिवारों के बच्चों को प्रशिक्षक आदर्श मिश्र और उनकी टीम प्रतिदिन उनके घर जाकर योग सिखा रही है। आदर्श मिश्र कहते हैं कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम है। यह प्रयास योग दिवस को सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण बदलाव का जरिया बना रहा है।

योग दिवस के लिए प्रशासन की विशेष तैयारियाँ
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में योग दिवस के आयोजन को भव्य, अनुशासित और जनसहभागिता से भरपूर बनाने की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। 18 विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं जिनमें मंच, साउंड सिस्टम, स्वागत द्वार, चिकित्सा सुविधा, पानी, टेंट, परिवहन और सफाई शामिल हैं। इस आयोजन के ओवरऑल इंचार्ज अपर जिलाधिकारी होंगे जो तैयारियों का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं।

योग दिवस पर एकजुट होगा पूरा जिला
इस योग दिवस पर गोंडा न सिर्फ एक आयोजन करेगा, बल्कि योग को गांव से शहर और सामान्य से विशिष्ट वर्ग तक पहुंचाने का सांस्कृतिक आंदोलन भी बनायेगा। कोडर गांव, जहां से महर्षि पतंजलि के विचारों ने दुनिया को योग का मार्ग दिखाया, आज फिर से आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनकर उभरेगा।

यह भी पढें: सलमान खान को घुटनों पर बैठकर इस हीरोइन ने किया था प्रपोज!

RELATED ARTICLES

Most Popular