Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरभाबर नाले की कटान से चितिंत हुए बलरामपुर के किसान

भाबर नाले की कटान से चितिंत हुए बलरामपुर के किसान

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर भारत–नेपाल सीमा पर स्थित चित्तौड़गढ़ बांध से निकलने वाला 17.8 किमी लंबा भाबर नाला विकासखंड गैसड़ी के जहांदरिया गांव के किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। नाले के तेज बहाव और कटान से किसानों की उपजाऊ जमीन लगातार नाले में समा रही है।

स्थानीय किसान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रईस, मोहम्मद सवाले, जलालुद्दीन खान, राजकरण मौर्य, परसु और बंनर यादव ने बताया कि उनकी कई बीघा जमीन पहले ही नाले में कट चुकी है। कटाव की गति निरंतर बढ़ रही है। किसानों ने इस समस्या को कई बार अधिकारियों के सामने रखा। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

किसानों का कहना है कि यह नाला अब प्राकृतिक नहीं रहा है। जल निकासी के कारण यह कृत्रिम बहाव बन गया है। इससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। नाले के किनारे तटबंध या पत्थर की दीवार बनाना जरूरी हो गया है। किसानों ने प्रशासन से दो मांगें की हैं।

पहली, कटाव रोकने के लिए तत्काल उपाय किए जाएं। दूसरी, जिन किसानों की जमीन प्रभावित हुई है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। अगर जल्द ही कटाव रोधी कार्य नहीं कराया गया तो आने वाले समय में और अधिक जमीन नाले में समा जाएगी। इससे किसानों की आजीविका पर संकट गहरा आ सकता है।

उतरौला में जश्न-ए-ईदे-गदीर का आयोजन, हजरत अली की विरासत को किया याद

बलरामपुर। जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत रेहरा माफी स्थित इमामबाड़ा मरहूम मुहम्मद जाहिद में बुधवार को अंजुमन-ए-वफाए अब्बास के तत्वावधान में जश्न-ए-ईदे-गदीर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी फहमीद रजा और जुहैर अब्बास ने की, जबकि संचालन कासिम आजमी ने किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव हिलाल रिजवी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भाबर नाले की कटान से चितिंत हुए बलरामपुर के किसान

लखनऊ से पधारे मौलाना रजा इमाम जरगाम ने अपने भाषण में गदीर खुम की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब ने अपने अंतिम हज से लौटते समय 18 जिल्हिज को गदीर खुम के मैदान में हज़रत अली को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसी ऐतिहासिक क्षण की याद में दुनिया भर में शिया समुदाय द्वारा ईदे गदीर मनाई जाती है।

कार्यक्रम में मौलाना जायर अब्बास, मौलाना मुहम्मद अली और मौलाना मजहर सईद बहराइची ने हज़रत अली की शान में अपने कलाम पेश किए। शायर शुजा उतरौलवी ने सभी आमंत्रित मेहमानों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में समीर रिजवी, अब्दुल हसीब खान, ऐमन रिजवी, मौलाना फिदा हुसैन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व धर्मगुरु उपस्थित रहे।

बलरामपुर: धवाई गांव की गौशाला में अनियमितता उजागर, ग्रामीणों ने जांच की मांग की

बलरामपुर। जिले के पचपेड़वा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा धवाई में निर्माणाधीन गौशाला में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। अधिकारियों द्वारा 100 से अधिक गोवंशों की देखरेख का दावा किया गया था, लेकिन मौके पर मात्र 12 गोवंश ही पाए गए।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गौशाला की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। निर्माण के एक माह के भीतर ही दीवारों और पिलरों में दरारें आ गई हैं। कई नाद टूटे पड़े हैं और टिनशेड का कार्य अब तक अधूरा है, जो निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की ओर संकेत करता है।

भाबर नाले की कटान से चितिंत हुए बलरामपुर के किसान

गौशाला में गोवंशों के लिए न तो हरा चारा है और न ही दाना उपलब्ध कराया जा रहा है। पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है और केवल सूखा भूसा ही जानवरों को दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थिति अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत का परिणाम है।

वहीं खंड विकास अधिकारी मोहित दुबे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गौशाला अभी निर्माणाधीन है और संचालन शुरू नहीं हुआ है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अपूर्ण निर्माण के बावजूद इसे चालू अवस्था में कैसे दर्शाया गया। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दस्तावेज़ों में सब कुछ दुरुस्त दिखाया गया है जबकि ज़मीनी हकीकत इससे भिन्न है। अब यह देखना शेष है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

एबीवीपी के प्रांत अभ्यास वर्ग में नई जिम्मेदारियों की घोषणा, डॉ. राजेश प्रमुख व डॉ. अनुज सह प्रमुख नियुक्त

बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का प्रांत अभ्यास वर्ग 13 से 16 जून तक गोंडा जिले स्थित SCPM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय शिविर में प्रदेश भर के 13 प्रशासनिक और 27 संगठनात्मक जिलों से कुल 700 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

वर्ग के अंतिम दिन बलरामपुर जिले समेत विभिन्न जिलों में संगठनात्मक जिम्मेदारियों का पुनर्गठन किया गया। बलरामपुर जिले का जिला प्रमुख बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश चतुर्वेदी को बनाया गया है, जबकि एमएलके पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग में सहायक आचार्य डॉ. अनुज सिंह को जिला सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही अनुराग तिवारी को जिला संयोजक और युवराज सिंह को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है। वर्तमान जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह को पुनः उसी पद पर दोहराया गया है। वहीं विभाग संगठन मंत्री अजय शुक्ला का कार्यकाल भी जारी रखा गया है।

नई जिम्मेदारियों की घोषणा के बाद जिलेभर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। एमएलके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, अम्बुज भार्गव, जयशंकर मिश्रा, आनंद पाण्डेय, पंकज तिवारी, सुरेश आर्या, मांडवी त्रिपाठी, नैनसी सिंह, अखंड पासवान, शिवम चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular