Wednesday, July 9, 2025
Homeमनोरंजनसलमान खान को घुटनों पर बैठकर इस हीरोइन ने किया था प्रपोज!

सलमान खान को घुटनों पर बैठकर इस हीरोइन ने किया था प्रपोज!

सलमान खान के जवाब से हक्का-बक्का रह गई थीं दीपिका, वायरल वीडियो से मचा तहलका

मनोरंजन डेस्क

मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शुमार सलमान खान को लेकर एक बार फिर एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में दिखाई देता है कि दीपिका पादुकोण ने एक रियलिटी शो के मंच पर सलमान खान को घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। मगर इस पूरे घटनाक्रम का जो अंत हुआ, उसने दर्शकों के दिलों को तोड़ दिया।

यह दिलचस्प वाकया वर्ष 2015 का है जब दीपिका अपनी फिल्म तमाशा के प्रमोशन के लिए एक टेलीविजन रियलिटी शो पर पहुंची थीं। मंच पर जब सलमान खान से उनकी मुलाकात हुई, तो नीले रंग की पोल्का डॉट शर्ट और ट्राउजर पहने दीपिका अचानक घुटनों पर बैठ गईं और कहा ‘मिस्टर सलमान खान, क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’

इस अप्रत्याशित प्रस्ताव पर पहले तो सलमान खान चौंक गए, फिर मुस्कुरा कर बोले ‘ये नहीं हो सकता।’ सलमान खान का जवाब सुनकर वहां मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। दीपिका कुछ पल के लिए हक्की-बक्की रह गईं, लेकिन दोनों के बीच यह हल्का-फुल्का मजाक कुछ देर के लिए मंच का आकर्षण बन गया।

सलमान खान का जवाब था मजाकिया
हालांकि यह घटना मजाकिया अंदाज में हुई थी, लेकिन सलमान खान के जवाब ने उनकी निजी जिंदगी की झलक भी दे दी। वे अक्सर यह कह चुके हैं कि शादी उनकी प्राथमिकता में नहीं है और वह अब तक बैचलर रहने में ही सुकून महसूस करते हैं। दीपिका और सलमान खान के बीच कभी भी फिल्मी स्क्रीन पर कोई जोड़ी नहीं बनी, लेकिन दोनों कई प्रमोशनल इवेंट्स में साथ नजर आ चुके हैं। फैंस हमेशा से दोनों को एक साथ फिल्म में देखने की इच्छा जताते रहे हैं, मगर ऐसा अब तक नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को ठुकरा दिया किंतु स्टाइल नहीं छोड़ी संजीव ने!

सलमान खान को दीपिका का शादी का प्रस्ताव
सलमान खान को दीपिका का शादी का प्रस्ताव

वायरल हो रहा है सालों पुराना वीडियो
दीपिका द्वारा सलमान खान को किए गए इस प्रपोजल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे बॉलीवुड का सबसे ’क्रेजी मोमेंट’ बता रहे हैं। सलमान खान की हाजिरजवाबी और दीपिका का साहस दोनों ही दर्शकों को खूब भा रहे हैं। वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और यह तेजी से शेयर किया जा रहा है।

दीपिका के वर्कफ्रंट पर भी चर्चा तेज
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही एटली की निर्देशित आगामी फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसे अस्थायी रूप से AA22xA6 नाम दिया गया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दीपिका ने शूटिंग शुरू की है या नहीं। फिल्म की पूजा सेरेमनी संपन्न हो चुकी है और फोटोग्राफी का काम भी शुरू हो गया है। दर्शकों को दीपिका के इस किरदार और लुक का बेसब्री से इंतजार है।

सलमान खान की चुप्पी बनी रहस्य
जहां एक ओर दीपिका अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं, वहीं सलमान खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर चुप्पी साधे हुए हैं। शादी और रिश्तों को लेकर वह हमेशा टालमटोल करते आए हैं और शायद यही वजह है कि जब दीपिका जैसी अभिनेत्री ने भी उन्हें प्रपोज किया, तब भी उन्होंने मजाक में टाल दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान का दिल जीतना आसान नहीं, चाहे सामने कोई भी हो।

यह भी पढ़ें: मधुबनी कलेक्टर कार्यालय नीलामी की कगार पर!

RELATED ARTICLES

Most Popular