कुर्ता-पायजामा और चप्पल छोड़ देते तो फिर संजीव की होती हेमा मालिनी
हेमा मालिनी की शैली से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा, अब फैन्स भी सोच में पड़ गए
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। 70-80 के दशक की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की वो कहानी फिर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कभी जाने-माने अभिनेता संजीव कुमार के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला क्यों किया, यह सब सामने आया है। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने बातचीत में बताया कि हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के साधारण कपड़ों चप्पल और कुर्ता-पायजामा में मिलने से खारिज कर दिया था।
हेमा की फैन फॉलोइंग उस दौर में जबरदस्त थी। फिल्म ‘सीता और गीता’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाली हेमा को संजीव कुमार दिल से चाहते थे। अरुणा ईरानी के मुताबिक, अचानक संजीव कुमार ने हेमा मालिनी से मिलने चले तो सामान्य और बेफॉर्मल कपड़ों में पहुंचे। यह देखकर हेमा मालिनी ने ना कह दिया और संबंध वहीं खत्म हो गया जिसके बाद धर्मेंद्र से उनकी शादी हो गई।
अरुणा ईरानी ने बताया कि संजीव कुमार के पास स्टाइल नहीं था, वे जब भी निकलते थे वैसे ही निकलते थे। अरुणा ने कहाः हेमा मालिनी सच में संजीव कुमार से शादी करने की सोच रही थीं लेकिन जब उन्होंने उन्हें चप्पल और कुर्ता‑पायजाम में देखा तो सब ‘लौचा हो गया’ ।
यह भी पढ़ें: विश्वकप में धमाल मचाने को तैयार हिमाचल की बेटियां

हेमा का यह प्रयास उस वक्त ब्रेकअप की तरफ बढ़ा क्योंकि उनके मानकों के अनुसार स्टाइल और छवि भी मायने रखती थी। अरुणा ने साझा किया कि हेमा ने बहुत कोशिश की लेकिन संजीव की साधारणता और व्यक्तिगत स्टाइल ने बात बिगाड़ दी। सच यह है कि हेमा मालिनी और संजीव कुमार के बीच शादी की तैयारी चल रही थी। लहरे रेट्रो ने बताया, फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग के दौरान उनका करीब आना शुरू हुआ और यह रिश्ता आगे बढ़ने वाला था ।
लेकिन हेमा ने उस समय संजीव कुमार से दूरी बनाए रखी क्योंकि वे चाहती थीं कि उनका साथी स्टाइलिश भी हो और सूरत में सज-धज कर दिखे। अंततः उन्होंने संजीव को ना कह दिया, जो उस समय इंटरव्यू से सामने आया। बाद में हेमा मालिनी ने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ शादी की जिससे उन्हें जीवन भर का साथी मिला। इस खुलासे से सितारों के निजी जीवन की झलक मिली और हेमा की प्राथमिकताओं की भी एक झलक सामने आई।
अतः यह कहना गलत नहीं होगा कि हेमा ने अपने जीवन साथी के चुनाव में स्टाइल और उपस्थिति को भी महत्व दिया, यही कारण बना कि संजीव कुमार से रिश्ते का अंत हुआ। हेमा मालिनी की कहानी से यह भी सीख मिलती है कि स्टारडम के साथ निजी पसंद की संवेदनशीलता भी जुड़ी होती है। यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, जहां फैंस हेमा की तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ संजीव कुमार के स्टाइलिस्ट निर्णय को नकार रहे हैं।