Tuesday, July 15, 2025
Homeखेलविश्वकप में धमाल मचाने को तैयार हिमाचल की बेटियां

विश्वकप में धमाल मचाने को तैयार हिमाचल की बेटियां

महिला क्रिकेट विश्व कप में दिखेगी सूबे की ताकत!

खेल डेस्क

धर्मशाला। महिला क्रिकेट विश्व कप में इस बार हिमाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आ सकती हैं। क्रिकेट के क्षेत्र में दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहीं तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, हरफनमौला हरलीन देओल और उदीयमान गेंदबाज तनुजा कंवर के नाम इस बार भारतीय महिला टीम में शामिल होने की संभावनाओं में प्रमुखता से उभर रहे हैं। महिला क्रिकेट विश्व कप को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं और बीसीसीआई भी जल्द ही टीम की आधिकारिक घोषणा करने जा रहा है।

रेणुका ठाकुर चोट से जूझने के कारण पिछले तीन माह से एनसीए बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन पर हैं, लेकिन अब उनके जल्द फिट होकर वापसी करने की उम्मीद है। अब तक 19 एकदिवसीय मैचों में 35 विकेट झटकने वाली रेणुका ने एक बार 29 रन देकर पांच विकेट लिए हैं, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। महिला क्रिकेट विश्व कप में उनके अनुभव और तेज गेंदबाजी का भारतीय टीम को काफी फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: गोवंश की दुर्दशा पर DM नाराज़, रोज 2 बार होगा गोशालाओं का निरीक्षण

उधर, हरलीन देओल का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हो चुका है और वे 28 जून से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में भारत की ओर से खेलती नजर आएंगी। अब तक खेले गए 24 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 718 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमताएं आगामी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत को मजबूती प्रदान कर सकती हैं।

वहीं, तनुजा कंवर ने हाल ही में भारत की राष्ट्रीय महिला टीम में पदार्पण किया है और अब तक खेले दो मैचों में दो विकेट भी चटकाए हैं। बाएं हाथ की इस स्पिनर के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर है। यदि प्रदर्शन की यही निरंतरता बनी रही तो वे भी विश्वकप टीम का हिस्सा बन सकती हैं।

बीसीसीआई ने घोषणा की है कि महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम का चयन टूर्नामेंट से एक माह पूर्व कर लिया जाएगा ताकि कैंप में खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल बन सके। भारत में ही आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा। यह न केवल उद्घाटन मैच होगा, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारतीय महिला टीम की नई ऊर्जा पर टिकी होंगी।

यह भी पढ़ें: Simmi Chaudhary Murder Case में प्रेमी का खौफनाक कबूलनामा

एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने उम्मीद जताई है कि रेणुका, हरलीन और तनुजा को इस बार विश्वकप टीम में मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियां निरंतर प्रदर्शन के बलबूते भारतीय टीम की मुख्य दावेदार बनकर उभरी हैं। उनका मानना है कि यह राज्य के क्रिकेट विकास के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा।

गौरतलब है कि महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिला टीम हमेशा से एक सशक्त दावेदार रही है, लेकिन अब क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के विस्तार से यह साफ है कि देशभर से प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों की संभावित उपस्थिति क्रिकेट में क्षेत्रीय संतुलन का भी प्रतीक बनेगी।

फिलहाल सबकी निगाहें बीसीसीआई की घोषणा पर टिकी हैं। यदि रेणुका, हरलीन और तनुजा को चयनकर्ताओं की मंजूरी मिलती है तो यह न केवल हिमाचल बल्कि देश के लिए भी गौरव का क्षण होगा। क्रिकेटप्रेमी यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह तिकड़ी मैदान पर अपनी प्रतिभा से न केवल रन और विकेट बटोरेगी, बल्कि भारत को खिताबी जीत दिलाने की ओर भी अग्रसर करेगी।

यह भी पढ़ें: UP News: जगदंबिका पाल बने थे ’31 घंटे’ के CM!

RELATED ARTICLES

Most Popular